नई दिल्ली (आर्यावर्त संवाददाता) : मोदी सरकार ने कोरोना संकट से लडाई के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा कर दी है। कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में रोज कमाने और खाने वाले गरीबों की मुश्किलें कम करने के लिए सरकार ने अब पैकेज जारी कर दी है। राहत पैकेज में उज्ज्वला योजना के तहत करीब 8 करोड़ महिलाओं को तीन महीने तक मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लाभार्थी को 5 किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। साथ ही गरीबों के लिए 1 किलो दाल भी दिया जाएगा। मेडिकल स्टाफ के लिए 50 लाख का लाइफ इंश्योरेंस देने की घोषणा की गई है। केंद्र सरकार के तमाम सराहनीय फैसलों के कारण राहुल गांधी पीएम मोदी के मुरीद हो गए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि आज सरकार ने वित्तीय सहायता पैकेज की घोषणा की यह सही दिशा में पहला कदम है। भारत अपने किसानों, दैनिक वेतन भोगियों, मजदूरों, महिलाओं और बुजुर्गों का कर्जदाज है जो इस बंद का खामियाजा भुगत रहे हैं। मालूम हो कि इससे पहले कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम भी प्रधानमंत्री की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम नरेंद्र मोदी को कमांडर बताया और देश की जनता को पैदल सैनिक। ऐसा उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए देशभर में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन को लेकर कहा था।
गुरुवार, 26 मार्च 2020
कोरोना राहत पॅकेज की राहुल गाँधी ने की तारीफ़
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें