सरायकेला जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र में बीती रात ड्यूटी से लौट रहे रेलवे कर्मचारी के साथ इन उचक्कों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
सरायकेला (आर्यावर्त संवाददाता) : लॉकडाउन की अवधि में जहां पूरा देश घरों में दुबका हुआ है. वहीं सरायकेला जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र में उचक्कों और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. जहां बीती रात ड्यूटी से लौट रहे रेलवे कर्मचारी के साथ इन उचक्कों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. रविवार रात आदित्यपुर रेलवे यार्ड से ड्यूटी कर लौट रहे गौरव कुमार के साथ ट्रिपल वन सेव लाइफ अस्पताल के पास हथियार के बल पर साढ़े चार हजार रुपए, एक डबल सिम युक्त मोबाइल और एटीएम कार्ड लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. उधर पीड़ित रेलवे कर्मी ने आरआईटी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. वहीं एक अन्य रेल कर्मी से भी छिनतई करने का प्रयास किया गया. हालांकि अपराधी सफल नहीं हो सके. उधर घटना के बाद रेल पुलिस की ओर से संदिग्धों के साथ पूछताछ की जा रही है. आशंका यह जताई जा रही है कि कुछ नशेड़ी किस्म के युवक ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पीड़ित रेलकर्मी मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है. वह आरआईटी थाना अंतर्गत मार्ग संख्या 7 में किराए के मकान में रहता है. वहीं बेखौफ अपराधी ऐसे प्रलयंकारी समय में भी खुलेआम अपराध करने से नहीं चूक रहे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें