रामनवमी पर विभिन्न अखाड़ों की ओर से निकाले जाने वाले जुलूस 3 अप्रैल को ही निकलेंगे. लोग जुलूस में सैनिटाइजर और मास्क पहनकर शामिल होंगे.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) रामनवमी पर शहर के विभिन्न अखाड़ों से हर साल निकलने वाला जुलूस तीन अप्रैल को ही निकाला जाएगा. यह फैसला साकची स्थित उत्कल एसोसिएशन प्रेक्षागृह में आयोजित केंद्रीय शांति समिति की बैठक में विभिन्न अखाड़ो समितियों ने ली. इस बैठक में शहर के सौ से भी ज्यादा अखाड़ा समिति के सदस्य शामिल थे. इस संबंध में केंद्रीय अखाड़ा समिति के अध्यक्ष राम बाबू सिंह ने बताया कि शहर के विभिन्न अखाड़ों से निकालने वाले जुलूस तीन अप्रैल को अपने पूर्व निर्धारित मार्ग से ही निकाले जाएंगे. इसकी तैयारियां अखाड़ा कमेटी ने कर ली है और जुलूस को लेकर 29 मार्च को एक बैठक होगी. राम बाबू सिंह ने बताया कि जुलूस में शामिल सभी लोग मास्क पहनकर शामिल होंगे. इसके साथ ही सैनिटाइजर की भी व्यवस्था रहेगी. वैसे जिला प्रशासन से कमेटी के लोगों ने आग्रह किया है कि वे सभी अखाड़ा समितियों को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराए ताकि जुलूस में शामिल लोग इनका प्रयोग कर सके. बता दें कि शहर में 175 अखाड़ा हैं, जो शहर के विभिन्न स्थानों से जुलूस निकालते हैं. हालांकि कोरोना वायरस को लेकर पहले ही कई अखाड़ा समितियों ने इस बार बाहर के कलाकार को नहीं लाने का फैसला लिया है और कई अखाड़ा कमेटियों ने जुलूस नहीं निकलने की घोषणा भी कर दी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें