मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) खाद्य सामग्रियों की ऊंची कीमत वसूली तो कार्रवाई होगी। खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी एवं ऊंची कीमत पर बेचने पर दुकानदारों पर एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। यह बातें सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह ने कही। नगर थाना मधुबनी परिसर में बुधवार को शहर के तमाम थोक व्यवसाई सभी वार्ड पार्षद व समाजसेवियों की मौजूदगी में खाद्य सामग्रियों के दर निर्धारित करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर सदर डीएसपी कामिनी बाला रहिका प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राज्य कुमार झा नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार राय, सहित अन्य पुलिस बल भी मौजूद थे। सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह ने कहा मधुबनी जिला लॉक डाउन की स्थिति में है। कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। सभी को घरों में कैद रहने के लिए कहा गया है। लॉक डाउन की स्थिति में जो भी आवश्यक सेवाएं हैं वही चल रही है। पर इस वैश्विक संकट के दौर में दुकानदार खाद्य सामग्रियों के दाम बढ़ा दिए हैं जो कतई उचित नहीं है। सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह ने विभिन्न खाद्य सामग्रियों के दाम निर्धारित कर दिए हैं एवं उसकी सूची भी जारी कर दी गई है। साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि निर्धारित दर से अधिक पैसे लेने पर उनके साथ सख्ती से पेश आया जाएगा। एसडीओ ने दरभंगा से सामान लाने के लिए कुछ गाड़ियों के नंबर भी सार्वजनिक किए हैं ताकि कालाबाजारी पर लगाम लगाया जा सके।
इन वस्तुओं की तय की गई है कीमत
चीनी ₹38 किलो, सरसों तेल इंजन ब्रांड 125 रुपए प्रति लीटर सरसों तेल , फॉर्चून ₹120 प्रति लीटर, सरसों तेल पहलवान 120 लीटर, सरसों तेल सलोनी 110 लीटर, सरसों तेल खुला 85 लीटर, अरहर दाल ₹80 प्रति किलोग्राम चना दाल ₹65 प्रति किलो चना ₹60 प्रति किलो आलू ₹24 प्रति किलो प्याज नया ₹30 प्रति किलो प्याज पुराना ₹35 प्रति किलो मैदा 28 रुपए प्रति किलो चुडा ₹30 प्रति किलो मसूर दाल ₹65 प्रति किलो मूंग दाल ₹110 प्रति किलो खुला आटा ₹30 प्रति किलो नमक ब्रांडेड ₹20 प्रति केजी दर निर्धारित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें