नयी दिल्ली, 19 मार्च, दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ रहे प्रकोप के मद्देनजर राजधानी के रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाने और एक जगह 20 या इससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी का एलान किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि 31 मार्च तक दिल्ली के रेस्टाेरेंट में बैठकर खाना खाने पर रोक लगा दी गयी है। उन्होंने कहा कि इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी और लापरवाही बरतने वाले गिरफ्तार भी किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक जगह 20 या इससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी गयी है। सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, अकादमिक, सेमिनार आदि में 20 या इससे अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। इससे पहले दिल्ली सरकार ने 50 या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा रखी थी। मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10 तक पहुंच गयी है। एक पीड़ित महिला का निधन हो गया है और तीन लोग स्वस्थ हो गये हैं जबकि छह की हालत स्थिर बतायी जा रही है।
शुक्रवार, 20 मार्च 2020
दिल्ली में रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाने और 20 लोगों के एकत्र होने पर लगी रोक
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें