इंदौर, 10 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के आज कांग्रेस पार्टी से दिए गए इस्तीफे को देशहित में लिया गया निर्णय करार दिया। श्री विजयवर्गीय ने आज यहां अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार में नजर आ रही अस्थिरता कांग्रेस के अंतर्कलह का परिणाम है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस में लंबे समय से अपमान हो रहा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से श्री सिंधिया का इस्तीफा कांग्रेस का न केवल राज्य में बल्कि पूरे देश में कमजोर करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई कार्यकर्ता, सक्षम राजनेता स्वयं को पार्टी में लंबे समय से उपेक्षित महसूस कर रहें हैं। उन्होंने दावा किया कि श्री सिंधिया के इस्तीफे के बाद कई कांग्रेस के नेता भी कांग्रेस छोड़ सकते हैं। श्री सिंधिया के भाजपा में शामिल होने की संभावनाओं से चल रही अटकलों पर श्री विजयवर्गीय ने कहा कि श्री सिंधिया का भाजपा में स्वागत है। उन्होंने राज्य में भाजपा द्वारा सरकार बनाये जाने के संकेत भी दिए हैं।
मंगलवार, 10 मार्च 2020
सिंधिया का फैसला देशहित में : विजयवर्गीय
Tags
# मध्य प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
मध्य प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें