देशभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर जमशेदपुर के स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. जो स्कूल 18 मार्च को खुलने वाले थे उसे 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि स्कूल खुलने तक बच्चों को हायजनिक जगह पर रखा जा सके.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) देश में लगातार कोरोना वायरस के संदिग्ध मिलते जा रहे हैं. इस संक्रमण की दहशत भारत में भी बढ़ती जा रही है. घातक और जानलेवा वायरस के बढ़ते खतरे के बीच जमशेदपुर में 31 मार्च तक के लिए एहतियात के तौर पर निजी स्कूल और कॉलेजो को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया गया है. जिला प्रशासन के आदेश के बाद जमशेदपुर के डीबीएमएस स्कूल में प्रबंधकीय पदाधिकारी चंद्रशेखरन और तारापुर स्कूल के प्रबंधक वेली वोधन के अलावा स्कूल के प्राचार्य और पदाधिकारी मौजूद थे इस दौरान कोरोना वायरस के संकट पर चर्चा की गई और कहा गया कि स्कूल में बच्चों की काफी संख्या होती है. इस कारण वहां साफ-सफाई के लिए तैयारी भी स्कूल में किया जाना चाहिए, ताकि जब भी स्कूल खुले तो बच्चों को हायजनिक जगह पर रखा जाए और बच्चों को सफाई के लिए ट्रेनिंग भी दी जाए. इसके बाद तय किया गया कि फिलहाल 31 मार्च तक के लिए स्कूल में छुट्टी रखी जाए, जबकी 18 मार्च से स्कूल खुलने वाला था. इस कारण अभी स्कूलों को नहीं खोला जाएगा 31 मार्च के बाद हालात को देखते हुए फिर से फैसला लिया जाएगा परीक्षाएं जो हो रही है उसे जारी रखा जाएगा और परीक्षाएं आसानी से हो और कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए भी कोशिश होगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें