मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) मुख्य सचिव, बिहार द्वारा आज दिनांक 13 मार्च को अपराह्न में करोना वायरस से संबंधित विषय पर विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिये गये निदेश के आलोक में जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी स्कूल, काॅलेज, सिनेमा हाॅल, म्यूजियम, सरकारी पार्क, आंगनवाड़ी केन्द्र, खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बिहार दिवस के कार्यक्रम को स्थगित रखने का निदेश दिया गया है। जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्र पर मिलनेवाली पोषाहार (पका भोजन) के समतुल्य राशि बच्चों के अभिभावकों के खातों में तथा मिड डे मिल के समतुल्य राशि बच्चों के खाते में हस्तांतरित की जायेगी। नगर भवन, मधुबनी में सामूहिक संगोष्ठी पर रोक लगा दी गयी है तथा नगर भवन, मधुबनी की बुकिंग को भी रद्द रखने का निदेश दिया गया है। इसके साथ ही कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों में जागरूकता फैलाने के उदेश्य से दिये गये विशेष ग्राम सभा आयोजित करने के निदेश को भी स्थगित किया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर सीमा पार से आने-जाने वाले लोगों की नियमित एवं सघन जांच कराने हेतु सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है। साथ ही क्षेत्रीय कर्मियों यथा-मनरेगा के कर्मियों, कृषि विभाग के कर्मियों, चौकीदार आदि को अपने-अपने क्षेत्र में चौकसी बरतने का निदेश दिया गया है। अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में वेड के बीच की दूरी को विभागीय निदेश के अनुरूप रखने का निदेश दिया गया। मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा की काॅपी का मूल्यांकन कार्य जारी रहेगा। उक्त निदेश दिनांक 31 मार्च तक के लिए दिया गया है। जिलाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सभी मधुबनी जिलावासियों से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज करने तथा किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने एवं सतर्कता बरतने की अपील की गयी है।
शुक्रवार, 13 मार्च 2020
मधुबनी : जिले के सभी स्कूलों एवं काॅलेजों को 31 मार्च तक बंद रखने का निदेश
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें