बैठक उपरांत हाथ धुला सिखाई जागरूकता।
जयनगर/मधुबनी (अनुराग कुमार) मधुबनी जिले के जयनगर में जयनगर एसडीएम ने अनुमंडल सभागार में कोरोना वायरस से बचाव एवं जागरूकता हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजन के साथ बैठक कर उनको इसके बारे में जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि कल ही बिहार सरकार ने सभी सरकारी या गैर-सरकारी स्कूल,कॉलेज,कोचिंग संस्थान सिनेमाघर एवं सभी तर्क के सरकारी कार्यक्रम 31मार्च तक बंद एवं स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसी निर्णय के आलोक में कल मधुबनी जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार इसका शत प्रतिशत पालन किया जा रहा है। आज से हमलोगों ने अनुमंडल कार्यालय के बाहर हाथ धोने की व्यवस्था की है, जिसका उद्देश्य कोरोना वायरस से बचाव है। जिसको यहां के सभी स्टाफ एवं यहां आने वाली जनता भी उपयोग कर पायेगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी आमजन अपने घरों-दुकानों में ऐसी व्यवस्था करें, ओर इस वायरस के असर से बचने की कोशिश करें। इस मौके पर वैठक उपरांत एसडीएम श्री ओमी ने सभी उपस्तिथ लोगों को स्वयं हाथ धुलवा कर एवं मास्क ओर अन्य दूसरे जरूरी चीजों का उपयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि ये ऐसी बीमारी है जिससे बच कर रहने की जरूरत है, क्योंकि ये वायरस एक-दूसरे को छूने या खांसते वक़्त संपर्क में आने से हो सकता है। ऐसी किसी भी इस्तिथि का अंदाजा या पता होने पर तुरंत आने नजदीकी अस्पताल या चिकित्सक से अविलंब संपर्क करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें