बजरंग दल ने जागरूकता के लिए चलाया रथ चाइना पिचकारियों से कोरोना अटेक का है डर
सीहेार। विहिप बजरंग दल ने शनिवार को नागरिकों की जागरूकता के लिए शहर भ्रमण के लिए रथ रवाना किया। कोरोना वायरस के अटेक का चाइना पिचकारियों से आम नागरिकों पर होने का डर बना हुआ है। जिस को लेकर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल सक्रीय हो गया है। विहिप जिलाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा और नगर अध्यक्ष आलेखराज राठौर ने जिला कार्यालय बस स्टेंड से कोरोना जागरूकता रथ को रवाना किया। बेट्री चलित ऑटो पर निर्मित रथ के तीनों तरफ कोरोना से बचने के लिए जरूरी जानकारियां और चाइना की पिचकारियों के बहिस्कार लिखित बेनर पोस्टर लगाए गए है। शहर के प्रमुख चौक चौराहों के अलावा जागरूकता रथ शनिवार को नजदीकी ग्रामों में भी पहुंचा। कार्यकताओं के द्वारा होली पर्व पर चाइना पिचकारियों को नहीं खरीदने और भारतीय परंपाराओं के तहत हीं प्राकृतिक रंगों से होली मनाने के लिए पर्चे बांटकर जागरूक किया जा रहा है। विहिप बजरंग दल के जगदीश कुशवाह,विवेक राठोर,राकेश विश्वकर्मा,यज्ञेश शैव आदि ने नागरिकों से कोरोना वायरस से बचने के लिए चाइना की पिचकारियों गुलाल और रंगों सहित अन्य सामग्रियों का बहिस्कार करने की अपील की है।
जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर द्वारा अन्तर्राष्टीय महिला दिवस मनाया ।
सीहोर दिनांक 07.03.2020 । जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर द्वारा अन्तर्राष्टीय महिला दिवस का आयोजन किया गया । श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर, श्री देवेन्द्र सक्सेना अध्यक्ष आत्मा कृषि समिति जिला सीहोर, श्रीमती रीतू सक्सेना संचालक, श्री प्रहलाद सिंह चन्द्रवंशी संचालक, श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में दूध व्यवसाय से जुड़ी दुग्ध सहकारी समिति के वरिष्ठ मातृ शक्तियों का साल द्वारा एवं पुष्प् गुच्छ द्वारा स्वागतकिया गया । विशेष अतिथि श्री देवेन्द्र सक्सेना अध्यक्ष आत्मा कृषि समिति जिला सीहोर, श्री एस. एस. तौमर कृषि विशेषज्ञ कृषि विभाग, का स्वागत श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा किया गया। श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर द्वारा सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष 8 मार्च को अन्तर्राष्टीय महिला दिवस का आयोजन किया जाता है आज इसी उपलक्ष्य में अन्तर्राष्टीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। श्री वर्मा ने कहाकि जिस कुल में स्त्रियों की पूजा होती है उस कुल पर देवता प्रसन्न होते हैं तथा जहां नारियों का सम्मान नहीं होता उन्हें पूज्य भाव से नहीं देखा जाता । वहां सारे फल क्रियाऐं नष्ट हो जाती हैं । स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि जिस देश राष्ट में नारी की पूजा उसका सम्मान नहीं होगा वह राष्ट, समाज कभी भी उन्नत और महान नहीं हो सकता । इस अवसर पर श्रीमती रीतू सक्सेना, श्रीमती रशमी तौमर, श्रीमती रजनी जादोन, श्रीमती मंजू राठौड़, श्रीमती ममता ठाकुर, श्रीमती रमा भदौरिया, किर्ती शेकदार, पूजा वर्मा, रानी वर्मा, रेखा वर्मा, ओमलता, संगीता, लक्ष्मी, सावित्री, कृष्णा, सविता, फूलकुवंर, हेमलता, चिंता, सुनिता, रेखा, प्रियंका, निर्मला, प्राची, हिना, पवित्रा, जमना, सुमन, सम्पत, शांता, करूणा, सुगना, सरिता, उषा, राधा, रानी, भूरी बाई आदि माृत शक्ति तथा जगदीश प्रसाद चन्द्रवंशी, सन्तोष कुमार वर्मा, सुन्दरलाल जैन, उपस्थित रहे । अन्त में आभार श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला संघ द्वारा प्रकट किया गया ।
खाटू श्याम जी का किया गया अलौकिक श्रृंगार कन्हैया ने वृंदावन की फूल गुलाल की खेली होली
फाग महोत्सव में वर्षा कृष्ण रंग भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालुगण
सीहोर। होली महोत्सव को लेकर खाटू श्याम जी का अलौकिक श्रृंगार किया गया। फाग गायन में जमकर कृष्ण रंग वर्षा। खाटू श्याम जी के भक्ति गीतों पर श्रद्धालुगण झूमे। भक्तों ने पवित्र ज्योति के दर्शन कर लाभ उठाया। भजन गायक श्याम दीवानी ममता गुप्ता और लोकेश राठोर ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। श्याम दीवानी सुश्री गुप्ता द्वारा गाए भजनों मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने यह दोनों हाथ देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ पर श्रद्धालु झूम गए। कृष्ण कन्हैया द्वारा वृंदावन की फूल गुलाल की होली खेली गई । महोत्सव का कार्यक्रम शाम 8 बजे से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के दौरान भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने श्रद्धालुओं को बताया की खाटू श्याम कि हर महीने की ग्यारस को पवित्र जोत जलाई जाती है एवं समस्त श्याम प्रेमियों द्वारा बाबा को मधुर भजन गाकर रिझाया जाता है कार्यक्रम में सीहोर भोपाल विदिशा बेतूल सागर बुरहानपुर से आए हुए भक्तों द्वारा श्याम बाबा के भजनों का आनंद लिया।
विद्यार्थियों ने देखा आर्कलोजिकल संग्राहलय और खूनी बढ़ा दरवाजा
सीहोर। ऐतिहासिक दर्शनीय स्थलों के भ्रमण के दौरान न्यू ऑल हयूमन हाई स्कूल कस्बा के छात्र छात्राओं ने प्राचार्य नोशे अंसारी के मार्गदर्शन में चंदेरी दुर्ग में खिलची मस्जिद, नोघंटा, अध्र्दरहमान दरगाह, आर्कलोजिकल संग्राहलय, बादल महल, परमेश्वर ताल, जोहर स्मारक सहित अन्य स्थालों को देखा और पर्यटन स्थल पर मौजूद अधिकारियों से दर्शनीय स्थलों की जानकारी ली। भ्रमण के समय ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल देखाकर छात्र छात्राओं ने ज्ञान अर्जित किया तो वहीं प्रशंसन्नता भी व्यक्त की। स्कूल परिसर में फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को गिफ्ट देकर विदाई दी गई। कार्यक्रम के दौरान छात्रा अर्शिना ने कहा की स्कूल में प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं घर जैसा वातारवण देते रहे। जीवन में आगे बढ़ाने और प्रेरणा सदेव मिलती रहीं। अन्य छात्र छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
उसंचालक कृषि ने किया वेयर हाउस का निरीक्षण
सीहेार। शनिवार को कृषि उपसंचालक शेरसिंह राजपूत ने वेयर हाउस, बीज प्रक्रिया केंद्र का निरीक्षण किया। कृषि उपसंचालक ने किसानों के साथ खेतों में पहुंचकर रबी फसलों को भी देखा। किसानों से चर्चा करते हुए श्री राजपूत ने कहा की अच्छी गुणवत्ता वाले बीज से हीं अधिक फसल की पैदावार संभव होती है गुणवत्ताहीन बीज फसल के उत्पादन को प्रभावित करता है। निरीक्षण के दौरान आत्मा परियोजना के एडीएम रामशंकर जाट, सहायक बीज प्रमाणिकरण अधिकारी नीलेश हरोड़े, प्रबंधक महेंद्र सिंह वर्मा, देवनारायण पटेल आदि उपस्थित रहे।
निकाला जाएगा सेन जयंती पर भव्य चल समारोह तैयारियों को लेकर हुई सेनकुटी में समाज की बैठक
सीहोर। गुरू अचलानंद महाराज की कृपा से सेन समाज के द्वारा संतश्री सेन महाराज की जयंजी हर्षोल्लास से मनाई जाएंगी। भव्य चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गो से निकाला जाएगा। माता मंदिर गंज स्थित सेनकुटी में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। युवा सेन समाज संगठन के तत्वाधान में संतश्री सेन महाराज की जयंती समारोह को लेकर बैठक का आयोजन सेनकुटी में किया गया। बैठक की अध्यक्षता समाजाध्यक्ष तुलसीराम सेन के द्वारा की गई। युवा सेन समाज संगठन अध्यक्ष विश्वास बगवैया के द्वारा समाजजनों के समक्ष आगामी 19 अप्रेल को होने वाले धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों और चल समारोह की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। वरिष्ठ समाजजनोंं के द्वारा अपने विचार रखे गए। सर्व सहमति से सेन महाराज की जयंती भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से मूलचंद्र दहेलिया, ललित कुमार सेन, रामदयाल सेन, दीपक उमरे, मनोज सेन, घनश्याम श्रीवास, अरूण श्रीवास, अर्जुन सेन सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने किया रेल्वे ओवर ब्रिज मंडी के विद्युतीकरण कार्य का लोकार्पण
लोक निर्माण विभाग एवं पर्यावरण विभाग मप्र शासन मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने शनिवार को मंडी स्थित रेल्वे ओवर ब्रिज पर किए गए विद्युतीकरण कार्य का लोकार्पण स्विच दबाकर किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने कहा कि लंबे समय से चली आ रही विद्युतीकरण की मांग पर ध्यान देकर मंत्री श्री वर्मा द्वारा कराए गए इस कार्य से नगरवासियों को काफी सहूलियत मिली है। उन्होंने मंत्री श्री वर्मा द्वारा भविष्य में भी सीहोर के विकास के लिए इसी तरह सहयोग की अपेक्षा की है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, डीएफओ श्री रमेश गनावा, अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी, उप पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नमिता राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
कृषि उपज मंडी समिति में दो ट्रेडिंग कंपनी की मान्यता रद्द
कृषि उपज मंडी समिति सचिव श्री वीरेन्द्र कुमार आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि उपज मंडी समिति में विगत समय में कार्यरत फर्म मेसर्स खण्डेलवाल ट्रेडिंग कंपनी एवं मांगलाल ट्रेडिंग कंपनी की अनुज्ञप्ति अपरिहार्य कारणों से बंद कर दी गई है। इनके द्वारा अब किया गया किसी भी प्रकार का क्रय-विक्रय व्यवसाय में मंडी समिति स्तर से मान्य नहीं होगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया महिलाओं का सम्मान, कलेक्टर ने की महिलाओं की हौंसलाअफजाई
"बेटी बचाओ-बेटी पढाओ" योजना अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय महिला सम्मान समारोह एवं आनंद उत्सव मेले का आयोजन शनिवार को टाउन हाल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, विशेष अतिथि स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति अध्यक्ष श्रीमती बबीता सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती नमिता राठौर, कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शशीन्द्र चौहान की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्रीमती उर्मिला मरेठा ने 8 मार्च को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी को अग्रिम बधाई देते हुए "बालक-बालिका एक समान" पर उद्बोधन दिया। श्रीमती बबीता सिंह के द्वारा महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों मे आगे बढने के लिए प्रेरित किया गया। श्रीमती नमीता राठौर ने महिलाएं हर क्षेत्र में तरक्की कर सकती है संबंधी विचार व्यक्त किये। इसके अलावा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले मे हर महिला एवं बालिका की सुरक्षा सुनिश्चित करने का वचन दिया। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने कहा कि आज महिलाओं के जागरुक होने से समाज में उनको महत्वपूर्ण स्थान मिला है, महिलाएं किसी से कम नहीं हैं यह इस बात से ही सिद्ध होता है कि इस समय मंच पर जितनी भी अधिकारी महिलाएं उपस्थित हैं वह सभी अपने बल पर आज इस मुकाम पर पहुंची हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने कहा कि सीहोर जिले में पुलिस विभाग में आज कई महिलाएं महत्वूपूर्ण पदों पर रहते हुए बेहतर तरीके से अपने कार्य को अंजाम दे रहीं हैं, हमने महिलाओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की हैं। उन्होंने स्वयं एवं अपने अन्य अधिकारियों के मोबाईल नंबर नोट करवाते हुए कहा कि आपको जब भी आवश्यकता हो इनमें से किसी भी नंबर पर सूचना देकर अपनी समस्याएं बता सकतीं हैं। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं बालिकाओं एवं एकल बालिका के पालक के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र सिंह चौहान एवं जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती अनुभा सिंह की माता श्रीमती उर्मिला सिंह एवं लेखा अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीना शर्मा का सम्मान किया गया। इसके अतिरिक्त श्रीमती ज्योति अग्रवाल, श्रीमती विभा शुक्ला, पूनम खत्री, रजनी राठौर, राजबाई, जानकी, कु. बसकन्या, मधू, टीना का भी सम्मान किया गया एवं महिला शक्ति स्क्वाड प्रभारी सूबेदार प्राची राजपूत एवं उनकी टीम का सम्मान किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती रचना बुधोलिया द्वारा विडियों क्लीप के माध्यम से "बेटी बचाओ-बेटी पढाओ" योजना एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के संबंध में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में आनंद मेले का आयोजन भी किया गया जिसमें महिलाओं द्वारा व्यंजनों के स्टाल, स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं औषधि वितरण तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा हेण्ड मेड वस्तुओ के स्टाल भी लगाए गए जिसका महिलाओं एवं अतिथियों द्वारा मेले का आनंद लेकर सराहना की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री माधव सिंह यादव एवं आभार श्री सुरेश पांचाल परामर्शदाता द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर श्री मोहन रेकवार परियोजना अधिकारी, बाल संरक्षण अधिकारी श्री अमित दुबे, श्री अनिल पोलाया, श्री आशीष तिवारी, शशि राठौर समस्त पर्यवेक्षक आंगनवाडी कार्यकर्ता स्वसहायता समूह की महिलाएं, बालिकाएं, आदिगणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय में आत्मा परियोजना के अन्तर्गत राज्य के अंदर कृषक प्रशिक्षण, रबी फसलों की उत्पादन तकनीक पर तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण संपन्न हुआ1 प्रशिक्षण का समापन महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ एच.डी.वर्मा द्वारा किया यगा। प्रशिक्षण दल प्रभारी बी.टी.एम.श्री नरेन्द्र रघुवंशी के नेतृत्व में किया गया जिसमें विदिशा जिले के 30 कृषकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान डॉ वर्मा ने वैज्ञानिकों द्वारा विकसित उन्नत तकनीकों पर चर्चा करते हुए उन्हें अपनाकर अधिकतम लाभ लेने पर जोर दिया। महाविद्यालय के चना मुर्लाप अनुंसधान परियोजना में कार्यरत वैज्ञानिकों एवं अन्य वैज्ञानिकों ने चने की उन्नत किस्मों एवं बीजोत्पादन तकनीक, फसलों में पौध-पोषण प्रबंधन एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों का उपयोग, मसूर-मूंग उड़द की उन्नत किस्में, कीट एवं रोग प्रबंधन, जैविक खेती उत्पादन तकनीक जल प्रबंधन उद्यानिकी फसलों की उत्पादन तकनीक एवं कृषि उत्पादों का विपणन एवं मूल्य, संबंर्धन उन्नत तकनीक के महत्व विषय पर डॉ एम.यासीन, डॉ एससी गुप्ता, डॉ एसए अली, डॉ एमडी व्यास, डॉ केएन पाठक, डॉ पीएस रघुवंशी, डॉ लेखराम, डॉ बीके बरैया, डॉ जीके नेमा, डॉ एसएस कुशवाह ने तकनीकी मार्गदर्शन दिया एवं समस्याओं के निराकरण के उपाय सुझाए। साथ ही प्रशिक्षण प्रभारी त्रिलोचन सिंह ने दलहन अनुसंधान एवं उद्यानिकी प्रक्षेत्र पर चल रही अनुसंधान गतिविधियों कृषकों को उवलोकन कराया एवं तकनीकी जानकारी दी। अधिष्ठाता डॉ एचडी वर्मा ने प्रशिक्षु कृषकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वर्मा के नेतृत्व में किया पीडब्बल्यु मंत्री का स्वागत
सीहोर। लुनियापुरा चौराहा पर वरिष्ट कांग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोकनिर्मांण एवं पर्यांवरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का भव्य स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष धर्मेद्र सिंह चौहान वरिष्ट नेता बलवीर सिंह तोमर, जगदीश चौहान डॉ अनीस कार्यकारी अध्यक्ष नईम नवाब,ओम वर्मा, राजेश भूरा यादव, राजेन्द्र ठाकुर, शरद सिंह वर्मा, राज कौशल अभय कौशल मनोहर कौशल निशान्त सिंह, राजेन्द्र नागर, मनोज पाटीदार, विश्वास सोमेंद्र, आशीष ऋर्तिक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पॉलीटेक्निक एवं इंजिनियरिंग महाविद्यालयों में वर्षो से शोषित है अतिथि व्याख्याता
पॉलीटेक्निक एवं इंजिनियरिंग महाविद्यालयों में वर्षो से शोषित है अतिथि व्याख्याता
नियमितीकरण के लिए प्रमुख सचिव से मिला महिला पॉलीटेक्निक अतिथि व्याख्याता संघसीहोर। नियमितीकरण के लिए प्रमुख सचिव से महिला पॉलीटेक्निक अतिथि व्याख्याता संघ प्रतिनिधि मंडल शनिवार को मिला है। प्रतिनिधि मंडल में सीहेार जिले के अतिथि व्याख्याता भी शामिल रहे। महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज सीहोर के अतिथि व्याख्याता विश्वास बगवैया ने बताया की शासकीय पॉलीटेक्निक एवं इंजिनियरिंग महाविद्यालयों में वर्षो से सेवाएं देकर शोषित व्यवस्था का निर्वहन कर रहे है। अतिथि व्याख्याता नियमितीकरण स्थायित्व, एकमुश्त मानदेय व वर्तमान मानदेय के भुगतान संबंधित समस्याओं को लेकर परेशान है। शासन द्वारा पॉलीटेक्निक व इंजिनियरिंग महाविद्यालयों में नियमितीकरण स्थायित्व पर कोई प्रयास नहीं किए जा रहे और कालखंड रूपी व्यवस्था को समाप्त नहीं किया जा रहा है जबकि उच्च शिक्षा के अतिथि विद्वानों को एकमुश्त मानदेय दिया जा रहा है इन्हीं मुददों को लेकर संगठन संस्थापक अध्यक्ष योगेश इन्दोरिया,उपाध्यक्ष जशवंत सिंह, सचिव देवीदीन और कोषाध्यक्ष राहुल यादव ने प्रमुख सचिव सहित कर्मचारी आयोग सचिव व विभागीय मंत्री से मुलाकात की है। श्री बगवैया ने कहा की पॉलीटेक्निक और इंजिनियरिंग कॉलेजों में कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं को एकमुश्त मानदेय दिए जाने के लिए मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर द्वारा अतिथि व्याख्याताओं के पक्ष में समान कार्य के लिए समान वेतनमान संबंधित अंतिम परिणाम अतिथि व्याख्याताओं के पक्ष में दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें