सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 मार्च 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 मार्च

रंगारंग कार्यक्रमों में किया महिलाओं का सम्मान  बच्चों ने दिया बेटी बचाने बेटी पढाने का संदेश 

sehore news
सीहोर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर बेटी बचाने बेटी बचाने और पर्यवरण सुरक्षा का संदेश दिया। कार्यक्रम के द्वारा शॉल श्रीफल पुष्प माला पहनाकर और स्मृति चिंह भेंट कर विशिष्ठ महिलाओं का सम्मान किया गया।  बडी ग्वालटोली गंज में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि लक्ष्मी सोनी,पिंक फ्लावर मीडिल स्कूल प्राचार्य आरती सोनी और विशिष्ट अतिथि सुनीता सोनी ने मॉं सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया। स्कूल की शिक्षक शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट स्वागत किया। स्कूल की उत्कृष्ठ छात्रा के द्वारा सरस्वती वंदना की गई। मुख्य अतिथि श्रीमति सोनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की महिलाएं सभी क्षेत्रों में सफलता के साथ कार्य कर रहीं है और देश प्रदेश दुनिया में नामरोशन कर रहीं है अब महिलाएं अबला नहीं सबला बनकर उभरी है।  तत्पश्चात कु भक्ति सोनी, रूही विश्वकर्मा, प्रियांषी राठौर, वेदांषी राठौर, हर्षिता यादव, देवांर्शी वर्मा आदि ने फेंसीड्रेस, एकल नृत्य, समूह नृत्य, नाटक आदि प्रस्तुत कर अभिभावकों का मनमोह लिया। बच्चों को  प्राचार्य द्वारा पुरूस्कार वितरण किय गया। स्कूल परिवार के द्वारा अतिथियों और अभिभवक शांता बाई मेवाडा, आशा यादव, मेदो यादव, लीला बाई मेवाडा, राजल मेवाडा का शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यार्थीगण और अभिभावक मौजूद रहे। 

शीघ्र कराए जाए मत्स्य महासंघ के चुनाव  नहीं किया जा रहा समस्याओं का निराकरण 
बाबरिया से मिले मछुआ कांग्रेस जिलाध्यक्ष 
sehore news
सीहोर। विभिन्न समस्याओं से मांझी मछुआ समाज जूझ रहा है। मछुआरों की प्रतिनिधि संस्था मत्स्य सहकारी महासंघ का चुनाव भी 1996 से नहीं हुआ है। मछुआ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रैकवार के नेतृत्व मांझी समाज केन्दी्रय प्रभारी दीपक बावरिया से मिला है। मांझी समाज कांग्रेस ने समाजहित में पिछले 19 वर्षो से मत्स्य सहकारी महासंघ संस्था पर कब्जा जमाऐ बैठे अधिकारियों को हटाने और चुनाव कराने की मांग की है। जिलाध्यक्ष श्री रैकवार ने बताया की समाज हितैषी अनेको मुद्दो पर सहमति बना कर श्री बावरिया ने उन्हे क्रियान्वयन के लिऐ संबंधित मंत्रियो को सुझाव के लिए भ्सी भेजा भी है। उन्होने कहा की मछुआ काग्रेंस के शीर्ष मंडल की बैठक प्रदेश प्रभारी श्री बावरिया से पुन:भोपाल में होना तय किया गया है। कांग्रेस शासन में मछुआ नीति बनाए जाने के लिए मंत्री परिषद की उप समिति मे मछुआरो का जमीनी प्रतिनिधित्व देने का प्रस्ताव भी रखा गया है। म. प्र.मत्स्य सहकारी महासंघ के चुनाव करा कराऐ जाने की के पत्र मछुआ काग्रेंस के शीर्ष मंडल ने सहकारिता मंत्री डा. गोविंद सिंह सहित मछली पालनमंत्री लाखनसिह यादव को भी भेजा गया है। प्रदेश के बड़े और मझौले शहरो व कस्बो मे सर्व सुविधा युक्त मछली मार्केट बनाये जाने के लिए  स्थानीय निकायो को निर्देशित किए जाने और आसानी से शासकीय जमीने उपलब्ध कराई जाने की मांंग की गई। इस मौके पर गोवर्धन रायकवार,रतन सिंह, मनोज सावलिया, राकेश बाथम, खिरोधर सोधिया, बंटी वर्मा,संजय कहार,पुरूषोत्तम कहार, संजय रायकवार, आनंद रायकवार,मुकेश बाथम,प्रीतम माझी,श्रीदास रायकवार,मुकेश बाथम,राजेश सोधिया, राजेद्र बाथम, रुपेद्र सोधिया आदि शामील रहे। 

निकलेगा भव्य हनुमान जन्मउत्सव चल समारोह  सर्वसहमति से आकाश चुने गए कार्यक्रम अध्यक्ष 

sehore news
सीहोर। अंजनीपुत्र हनुमान जी महाराज का जन्म उत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। गोदन सरकार मंदिर परिसर में हुई बैठक में संस्थापक सुनील राय और  सर्वसहमति से सक्रिय युवा पम्पु वर्मा को चल समारोह अध्यक्ष चुना गया। चल समारोह आयोजन समिति गठन के लिए रविवार को बैठक आयोजित की गई। भव्य चल समारोह झंडा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से निकाला जाएगा।  श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा जिस की तैयारियों के लिए वैचारिक बैठक गोदन सरकार मंदिर चाणक्यपुरी में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ गब्बर यादव, पिं्रस राठौर ने श्रीराम दरबार की विधिवत पूजा अर्चना कर किया। वरिष्ठजनों ने चल समारोह की तैयारियों और अन्य कार्यकमों को लेकर विचार प्रस्तु़त किए। सर्वसहमति से आगामी 7 अप्रेल मंगलवार को शाम चार बजे भोपाल नाका हनुमान मंदिर से पूजा अर्चना कर  इंग्लिशपुरा रोड कोतवाली चौराहा मेन रोड से होते हुए मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर ध्वज अर्पित कर चल समारोह का समापन किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप जनपद अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा, पार्षद रमेश राठौर, अर्जुन राठौर, ब्रजमोहन सोनी, प्रेमनारायण वर्मा, जितेंद्र वर्मा, विजय यादव, चंद्रशेखरडागर, लोकेश राठौर सहित बड़ी संख्या में युवाजन उपस्थित रहे। 

नगर पालिका/नगर परिषद आम निर्वाचन 2019-20 हेतु प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त
नगर पालिका आष्टा एवं नगर परिषद जावर, कोठरी, इछावर के वार्डो का आरक्षण 16 मार्च को
नगर पालिका आष्टा, नगर परिषद जावर, कोटरी एवं इछावर में आम निर्वाचन 2019-20 अंतर्गत वार्ड आरक्षण किये जाने की कार्यवाही शासन निर्देशानुसार 16 मार्च,2020 को जिला पंचायत सभाकक्ष में दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे से कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा आरक्षण की कार्यवाही संपन्न कराये जाने की स्वीकृति दी गई। आरक्षण की कार्यवाही संपन्न कराने जाने हेतु कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा प्राधिकृत अधिकारी अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी एवं डिप्टी कलेक्टर सीहोर श्री बृजेश सक्सेना, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संदीप श्रीवास्तव के द्वारा आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण कि जाएगी। उक्त आरक्षण कार्यवाही में संबंधित नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी आष्टा, जावर, कोठरी एवं इछावर उपस्थित रहकर लेकर कार्यवाही संपन्न कराएंगे। प्रस्तावित नगरीय निकायों के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही के दौरान राजनैतिक दल के प्रवक्ता, नगरीय निकायों के पूर्व अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/पार्षदगण, आम नागरिकगण भी उपस्थित रह सकते हैं। वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया में सर्वप्रथम नगर परिषद कोठरी, जावर एवं इछावर के वार्डों का आरक्षण किया जाएगा। उक्त तीन नगरीय निकायों के वार्डो के आरक्षण प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात नपा आष्टा के वार्डो का आरक्षण किया जाना प्रस्तावित किया गया है इस प्रकार जिले की चार नगरीय निकाय क्रमशः नगरपरिषद कोठरी, जावर, इछावर एवं आष्टा के वार्ड आरक्षण प्रक्रिया दिनांक 16 मार्च, 2020 को पूर्ण किए जाने के पश्चात जिले के सात नगरीय निकायों में वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। शेष दो नगरीय निकाय नगर पालिका सीहोर एवं नगर परिषद शाहगंज के आम निर्वाचन वर्ष 2021 में प्रस्तावित हैं। उन नगरीय निकायों में वार्ड परिसीमन एवं वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया माह अक्टूबर एवं नवंबर के मध्य पूर्ण किया जाना प्रस्तावित किया गया है।

अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2019-20 समय पर पूर्ण करने के निर्देश

जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग ने बताया कि अधिष्ठाता, प्राचार्य, शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयख, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं को छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर वर्ष 2019-20 हेतु अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने के लिए पोर्टल शीघ्र ही बंद कर दिया जाएगा। वर्ष 2019-20 हेतु विद्यार्थी स्तर पर लंबित सभी आवेदन संबंधित संस्थाओं को आवश्यक अभिलेखों सहित अनिवार्यतः तत्काल आवेदन करना सुनिश्चित करें संस्थाओं द्वारा प्राप्त आवेदनों को शीघ्र नियमानुसार एवं पात्रतानुसार परीक्षण उपरांत आवश्यक अभिलेखों सहित नोडल अधिकारियों को अनिवार्यतः अग्रेषित किया जाए। स्वीकृत अधिकारियों द्वारा दिनांक 15 मार्च, 2020 तक परीक्षण उपरांत नियमानुसार एवं पात्रतानुसार स्वीकृति की कार्यवाही पूर्ण की जाए समय पर स्वीकृतियॉ प्राप्त न होने पर संबंधित संस्था प्रमुख पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी विभागीय जिलाधिकारियों द्वारा दिनांक 15 अप्रैल, 2020 तक नियमानुसार पात्र आवेदकों को शतप्रतिशत भुगतान किया जाए।

आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस

आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं सहयोगी संस्था एनसीएचएसई, सीपा, विभावरी एवं प्रथम संस्था द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत बरखेड़ी में किया गया। कार्यक्रम में आईटीसी के वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक अधिकारी श्री मनीष द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर महिलाओं को आर्थिक्र रूप से सशक्त करने की दिशा में ग्राम स्तरपर उत्कृष्ट कार्य करने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर श्रीमती उर्मिला विश्वकर्मा ग्राम पीपलनेर‍, श्रीमति पप्पी लोधी ग्राम जहांगीरपुरा ने महिलाओं को अच्छे कार्य करते हुए स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक निर्भरता पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में आईटीसीके सहयोगी सीपासंस्था के जीत परमार, एनसीएचएसई से राजेश वर्मा, अनिल मुकाती, विभावरी संस्था से श्री मिर्जा एवं प्रथम संस्था से प्रियंका सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: