विहिप सात दिनों तक मनाएगा श्रीराम जन्मोत्सव दसों प्रखंडों में इकाई स्तर पर होंगे भव्य आयोजन
खंडवा में आयोजित जिला बैठक में लिया गया निर्णय
सीहोर। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिले में पहली बार सात दिनों तक भव्य श्रीरामजन्मोत्सव मनाएगा। गुड़ी पड़वा झूलेलाल जयंती चैत नवरात्रा हिन्दू नववर्ष 25 मार्च बुधवार से धार्मिक आयोजनों का श्रीगणेश किया जाएगा। श्रीराम नवमीं गुरूवार 2 अप्रेल तक दसों प्रखंडों में इकाई स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आगामी कार्यक्रमों को लेकर ग्राम खंडवा में विहिप बजरंग दल के द्वारा जिलास्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिला बैठक में जिले के दसों प्रखंडों और इकाईयों के पदाधिकारियों ने कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की। प्रांत सहमंत्री गोपाल सोनी,प्रांत गौरक्षा प्रमुख अजित सिंह, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने श्रीरामदरबार के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया। जिलामंत्री राकेश विश्वकर्मा ने आगामी माह में आने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रस्तृत की। जिला उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा,जिला संयोजक विवेक राठौर,ने हिन्दू नववर्ष 25 मार्च बुधवार से धार्मिक आयोजनों का श्रीगणेश करने और श्रीराम नवमीं गुरूवार 2 अप्रेल तक दसों प्रखंडों में इकाई स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने का प्रस्ताव रखा। कोषाध्यक्ष मोहितराम पाठक जिला धर्माचार्य नारायणदास महाराज,जिला गौरक्षा प्रमुख जितेंद्र नारोलिया, जिला समरसता प्रमुख गगन नामदेव, जिला सत्संग प्रमुख महेश शर्मा,जिला अखाड़ा प्रमुख अन्नु चौहान जिला सुरक्षा प्रमुख धीरज सिंह ठाकुर ने प्रस्ताव का समर्थन किया। सर्वसहमति से आगामी सभी कार्यक्रम विहिप बजरंग दल की गरीमा अनुरूप मनाने का निर्णय लिया गया। होली मिलन कार्यक्रम के अंतर्गत पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया। जिला बैठक में विद्यार्थी प्रमुख सुरेश दांगी, श्यामपुर प्रखंड से आशीष सिसोदिया, मोहन भाठी,दीनदयाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में विहिप बजरंग दल कार्यकर्तागण सम्मिलित रहे।
समय सीमा बैठक संपन्न
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की उपस्थिति में समय सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को गेंहू उपार्जन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडी प्रागंण में किसानों के लिए पेयजल एवं रेस्ट हाउस, केंटीन, अग्निशमन यंत्र आदि रखें जाएं। सभी मंडियों में सीसी टीव्ही कैमरे अवश्य लगे हों। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सलकनपुर मेले को लेकर अनुविभागीय अधिकारी बुदनी को व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आने वाले समय में पेयजल की समस्या से निपटने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से बोर्ड परिक्षाओं के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
(खुशियों की दास्तां ) बुलबुल को मिला दिव्यांगता प्रमाण पत्र तो फूली नहीं समाई
जिले के इछावर विकासखंड निवासी श्री सोकत शाह की बेटी जन्मजात श्रवणबाधित एवं मुकबधिर है। वह न तो कुछ कह पाती है, न ही कुछ सुन पाती है। बेटी की शिक्षा सहित अन्य कार्यों को लेकर काफी परेशान रहते हैं। इछावर नगरपालिका द्वारा बुलबुल को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिससे उसे प्रतिमाह 600 रुपये मासिक पेंशन मिलने लगी है। बुलबुल के पिता का कहना है कि दिव्यांगता पेंशन मिलने से उन्हें मासिक खर्च चलाने में आसानी होगी। बुलबुल के परिजन प्रदेश सरकार का आभार मानते हुए दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए धन्यवाद देते हैं।
नगरपालिका-परिषद आष्टा, जावर, कोठरी एवं इछावर के वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न
जिला परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार नगरपालिका, परिषद आष्टा, जावर, कोठरी एवं इछावर में आम निर्वाचन 2019-20 के अन्तर्गत वार्ड आरक्षण किए जाने की कार्यवाही सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न कराई गई। आरक्षण की कार्यवाही संपन्न कराए जाने तक कलेक्टर द्वारा प्राधिकृत अधिकारी अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, एवं डिप्टी कलेक्टर श्री ब्रिजेश सक्सेना, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री संदीप श्रीवास्तव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी आष्टा श्री नीरज श्रीवास्तव, जावर श्री मकसूद अली, कोठरी श्री मनोहर जावरिया, इछावर श्री नरेन्द्र सिंह चौहान की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस दौरान राजनैतिक दल के प्रवक्कता, नगरीय निकायों के पूर्व पार्षद एवं आम नागरिक उपस्थित थे। नगरीय निकायों के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही में लाड द्वारा आरक्षण की पर्ची 11 वर्षीय कुमारी सिद्दिकी द्वारा निकलवाई जाकर आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण की गई। नगरपालिका/परिषद आष्टा, जावर, कोठरी एवं इछावर की वार्ड आरक्षण प्रक्रिया के पश्चात जिले के सात नगरीय निकायों में वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई। शेष दो नगरीय निकाय नगरपालिका सीहोर एवं शाहगंज के आम निर्वाचन शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2021 में प्रस्तावित है। शेष दो नगरीय निकायों में वार्ड परिसीमन एवं वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया अक्टूबर एवं नवंबर माह के मध्य पूर्ण की जाना प्रस्तावित है।
नगरीय निकाय प्रक्रिया के दौरान एडीएम के निर्देशन में किए गए मास्क वितरित
देश और दुनिया में कोरोना वायरस के खौफ के चलते सुरक्षा का संदेश देने और लोगों को जागरुक करने की मंशा के तहत जिला पंचायत सभाकक्ष में नगरीय निकाय प्रक्रिया में वार्ड आरक्षण निर्धारण प्रक्रिया के चलते अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी, कर्मचारियों को मुंह पर मास्क लगाने की सलाह देते हुए मास्क वितरित कराए। उन्होंने सभी को स्वच्छता की दृष्टि से सेनेटाइजर का उपयोग करने की सलाह भी दी।
हाईस्कूल विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र में 24519 परिक्षार्थियों ने दी परीक्षा
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.सिंह बिसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र, द्वारा आयोजित हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में विज्ञान विषय का प्रश्नपत्र सीहोर जिले के निर्धारित 100 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुआ। जिले में हाईस्कूल परीक्षा में कुल 25230 छात्र-छात्राओं में से 24519 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। हाईस्कूल परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण ढ़ग से संचालित की जा रही है। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार गठित जिला स्तरीय निरीक्षण दल एवं विकासखंड स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा सघन निरीक्षण किये गये। जिले में एक भी नकल प्रकरण दर्ज नही बना।
5 वीं एवं 8 वीं के स्वाध्यायी परीक्षा फार्म आवेदन एमपी आनलाइन से 25 मार्च तक
राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार आयोजित की जाने वाली कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए फार्म एम पी आनलाइन के माध्यम से 25 मार्च 2020 तक किये जा सकेंगे। स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की परीक्षा मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड करेगा। ऐसे बच्चे, व्यक्ति जो प्राथमिक शिक्षा पूर्ण नहीं कर पाये है एवं जिनकी उम्र 11, 14 वर्ष से अधिक है। उनको मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अप्रैल माह में आयोजित कक्षा 5 वीं एवं कक्षा 8 वीं की परीक्षाओं में स्वाधायी परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित किया जा सकेगा। इनकी परीक्षा जिला स्थित परीक्षा केन्द्र पर संपन्न होगी।
आकांक्षा योजना के आवेदन 20 मार्च तक वेबसाइट पर उपलब्ध
आकांक्षा योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में आदिवासी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिये आवेदन-पत्र विभागीय वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in/MPTASS पर अपलोड कर दिया गया है। इच्छुक छात्र-छात्राएँ अपने आवेदन 20 मार्च 2020 तक भर सकते हैं। अनुसूचित जनजाति के ऐसे छात्र-छात्राएं जो कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत रहते हुए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा जेईई, नीट्स/एम्स, क्लेट की तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए चार संभागीय मुख्यालयों जबलपुर, इंदौर, भोपाल एवं ग्वालियर में द्विवर्षीय निःशुल्क कोचिंग दिए जाने हेतु आकांक्षा योजना संचालित है। योजना के अंतर्गत पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति देय होगी एवं कोचिंग के साथ-साथ आवास सुविधा एवं कक्षा 11वीं एवं 12 वीं में शिक्षण की सुविधा भी प्रदाय की जाएगी।
मुख्यमंत्री जन कल्याण नया सबेरा योजना से मिल रही सहायता
श्रम विभाग के तहत संचालित मुख्यमंत्री जन कल्याण नया सबेरा योजना से पंजीकृत मजदूरों को विभिन्न सहायताएं मिल रही हैं। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार नया सबेरा योजना के तहत राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत मजदूरों को प्राकृतिक आपदा में सहायता राशि दी जा रही है। तूफान, भूकम्प, बाढ़, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, भू-स्खलन, गाज गिरने तथा अग्नि दुर्घटना में मौत होने पर मजदूर के आश्रितों को 4 लाख रूपये की सहायता राशि दी जा रही है। इसी तरह पानी में डूबने से मौत अथवा बस के नदी या जलाशय में गिरने से हुई मौत पर भी मृतक के आश्रितों को 4 लाख रूपये की सहायता देने का प्रावधान है। नावदुर्घटना अथवा सांप या अन्य जहरीले जन्तु के काटने से हुई मौत पर भी 4 लाख रूपये की सहायता राशि मृतक के वैधवारिसों को दी जा रही है।
मुख्यमंत्री मदद योजना से आदिवासी परिवारों को मिलेगी मदद
आदिवासी परिवार में खुशियों और दु:ख के क्षणों में मुख्यमंत्री मदद योजना उपयोगी रही है। किसी भी आदिवासी परिवार में संतान का जन्म होने पर उस परिवार को 50 किलो अनाज गेहूं/चावल उचित मूल्य की दुकान से मुफ्त मिलता है। इसके लिये जन्म का पंजीयन कराने पर पंचायत सचिव से जो मदद रसीद मिलती है उसे राशन दुकान में दिखाना होता है। यह सुविधा प्रत्येक परिवार को केवल दो बच्चों के जन्म तक ही मिल सकती है। किसी आदिवासी परिवार में मृत्यु होने पर सामूहिक भोज के लिये 100 किलो अनाज गेहूं/चावल मृत्यु का पंजीयन कराने पर पंचायत सचिव से मिली मदद रसीद, राशन दुकान पर दिखाने पर वहां से नि:शुल्क मिलता है। आदिवासी समुदायों द्वारा आयोजित किये जाने वाले सामाजिक कार्यक्रमों में उपयोग के लिए ग्राम पंचायत के माध्यम से 25 हजार रूपये के बर्तन खरीदकर गाँव के मुखिया को सौंपे जा रहे हैं।
अधिकृत वित्तीय स्थापनाओं की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध
संस्थागत वित्त संचालनालय ने जमा स्वीकार करने के लिए अधिकृत वित्तीय स्थापनाओं की सूची अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई है। अनधिकृत वित्तीय स्थापनाओं के बारे में प्रदेश की जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक, सिक्योरिटीज एण्ड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी), राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) सहित राष्ट्रीयकृत बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक, राज्य के सहकारी बैंक, बहु-प्रदेशीय सहकारी बैंक, स्माल फायनेंस बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, पैमेंट बैंक, गैर बैंकिग वित्तीय कम्पनियाँ (एनबीएफसी), इण्डिया पोस्ट पैमेंट बैंक के साथ-साथ, बीमा नियामक एवं विकास अभिकरण (आईआरडीए) द्वारा जमा स्वीकार करने के लिये अधिकृत वित्तीय स्थापनाओं की सूची वेबसाइट एवं पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। यह जानकारी www.dif.mp.gov.in के लिंक ‘जमा स्वीकार करने हेतु अधिकृत वित्तीय स्थापनाएं financial establishments Authorized to accept deposits" पर उपलब्ध है।साथ ही संचालनालय संस्थागत वित्त द्वारा विकसित पोटर्ल "searchable database of registered entities with financial regulators for common public" पर भी आमजन के लिये उपलब्ध कराई गई है।
शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की वृद्धि
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में शासकीय सेवकों को देय महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत वृद्धि का निर्णय लिया गया। बैठक में शासकीय सेवकों/पेंशनरों/शिक्षक संवर्ग/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पंचायत सचिवों तथा स्थायी कर्मियों को देय महंगाई भत्ता/महंगाई राहत की दर में एक जुलाई 2019 ( भुगतान माह जुलाई 2019 का वेतन/पेंशन माह अगस्त 2019 में देय) से सातवें वेतनमान में 5 प्रतिशत की वृद्धि अर्थात 12 प्रतिशत को बढ़ाकर 17 प्रतिशत तथा छठवें वेतनमान में 10 प्रतिशत की वृद्धि अर्थात 154 प्रतिशत को बढ़ाकर 164 प्रतिशत करने का मंत्रि-परिषद ने अनुमोदन किया। महंगाई भत्ता/महंगाई राहत की बढ़ी हुई राशि का भुगतान मार्च 2020 के वेतन/पेंशन (माह अप्रैल 2020 में देय) से किया जाएगा । एक जुलाई 2019 से 29 फरवरी 2020 की अवधि के एरियर की राशि के भुगतान के लिए पृथक से आदेश जारी किए जायेंगे।
सभी सरकारी और निजी महाविद्यालयों में ऑनलाइन होगा एडमिशन
प्रदेश के सभी सरकारी और निजी महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में ऑनलाइन एडमिशन होंगे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ई-प्रवेश प्रक्रिया स्नातक स्तर पर 11 मई से तथा स्नानकोत्तर स्तर पर 21 मई 2020 से तीन चरणों में आयोजित की जायेगी। पहले चरण में प्रवेश प्रक्रिया तथा अन्य दो चरणों में केन्द्रीयकृत कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सी.एल.सी) प्रस्तावित होगी। आवेदक पंजीयन के समय अधिकतम 9 के स्थान पर 15 महाविद्यालयों/पाठ्यक्रमों का चयन कर च्वाईस फिलिंग कर सकेंगे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के प्राचार्यों को समय-सीमा में परीक्षाएँ आयोजित करने तथा परीक्षा परिणाम घोषित करने के निर्देश दिये गये हैं। ई-प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सभी महाविद्यालयों को पोर्टल पर पाठ्यक्रम/विषय, अनापत्ति प्रमाण-पत्र तथा विश्वविद्यालयों की समबद्धता अपलोड करना अनिवार्य होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें