मुंबई 19 मार्च, काेरोना वायरस के संक्रमण के भारत सहित दुनिया के अधिकांश देशों में संक्रमण के फैलने से अर्थव्यवस्था के प्रभावित होने के दबाव में शेयर बाजार में गुरूवार को लगातार चौथे दिन बिकवाली जारी रहा जिससे यह करीब चार के निचले स्तर पर आ गया और निवेशकों के 3.76 लाख करोड़ रुपये डूब गये। बीएसई का सेंसेक्स 581.28 अंक टूटर 28288.23 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 205.35 अंक गिरकर 8263.45 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली अधिक देखी गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 3.70 प्रतिशत फिसलकर 10694.34 अंक पर और स्मॉलकैप 4.53 प्रतिशत टूटकर 10 हजार से नीचे 9721.90 अंक पर आ गया। बीएसई में हुयी इस बिकवाली से उसका बाजार पूंजीकरण कल के 11353329.30 करोड़ रुपये की तुलना में आज 376584.30 करोड़ रुपये घटकर 10976781 करोड़ रुपये पर आ गया। बीएसई में टेलीकॉम में 1.66 प्रतिशत की बढोतरी को छोड़कर सभी समूह लाल निशान में रहे जिसमें धातु 7.17 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स 6.18 प्रतिशत और टेक में सबसे कम 0.97 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई मं कुल 2561 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1828 गिरावट में और 574 बढ़त में रहा जबकि 159 में कोई बदलाव नहीं है। वैश्विक स्तर लगभग सभी बड़े सूचकांक गिरावट में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.51 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.68 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.04 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 2.61 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 8.39 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.98 प्रतिशत शामिल है।
शुक्रवार, 20 मार्च 2020
चार वर्ष के निचले स्तर पर शेयर बाजार, निवेशकों के डूबे 3.76 लाख करोड़
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें