मुंबई 27 मार्च, शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में जबर्दस्त तेजी के बाद दिन भर के उतार-चढ़ाव से होता हुआ बीएसई का सेंसेक्स 131 अंक की गिरावट में बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19 अंक की बढ़त में रहा। सेंसेक्स 801.04 अंक की तेजी में 30747.81 अंक पर खुला और एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से कुछ ही देर में 31126.03 अंक पर पहुंच गया। इसके बाद बाजार में पूरे दिन उतार चढाव रहा। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 29346.99 अंक तक टूटा भी। यूरोपीय बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों ने बाजार पर दबाव बनाया। अंत में यह 131.18 अंक यानी 0.44 प्रतिशत टूट कर 29815.59 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में मझौली कंपनियों के सूचकांक मिड कैप में 0.29 फीसदी की गिरावट रही जबकि स्मॉल-कैप में 0.28 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई में कुल 2481 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1133 में तेजी और 1171 में गिरावट रही जबकि 177 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
शनिवार, 28 मार्च 2020
शुरुआती बढ़त गंवा कर 131 अंक नीचे बंद हुआ सेंसेक्स
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें