शुरुआती बढ़त गंवा कर 131 अंक नीचे बंद हुआ सेंसेक्स - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 मार्च 2020

शुरुआती बढ़त गंवा कर 131 अंक नीचे बंद हुआ सेंसेक्स

sensex-fall-again
मुंबई 27 मार्च, शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में जबर्दस्त तेजी के बाद दिन भर के उतार-चढ़ाव से होता हुआ बीएसई का सेंसेक्स 131 अंक की गिरावट में बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19 अंक की बढ़त में रहा। सेंसेक्स 801.04 अंक की तेजी में 30747.81 अंक पर खुला और एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से कुछ ही देर में 31126.03 अंक पर पहुंच गया। इसके बाद बाजार में पूरे दिन उतार चढाव रहा। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 29346.99 अंक तक टूटा भी। यूरोपीय बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों ने बाजार पर दबाव बनाया। अंत में यह 131.18 अंक यानी 0.44 प्रतिशत टूट कर 29815.59 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में मझौली कंपनियों के सूचकांक मिड कैप में 0.29 फीसदी की गिरावट रही जबकि स्मॉल-कैप में 0.28 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई में कुल 2481 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1133 में तेजी और 1171 में गिरावट रही जबकि 177 में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

कोई टिप्पणी नहीं: