मुंबई, 13 मार्च, घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को ऐतिहासिक उतार-चढ़ाव देखा गया। सुबह सेंसेक्स और निफ्टी के 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट में रहने से 45 मिनट के लिए कारोबार रोक देना पड़ा, लेकिन उसके बाद जबरदस्त वापसी करते हुये दोनों प्रमुख सूचकांक चार फीसदी से अधिक की बढ़त में बंद हुये। बीएसई के सेंसेक्स में आज करीब 5,400 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 1,600 अंक से अधिक का उतार-चढ़ाव रहा। कारोबार की समाप्ति पर 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,325.34 अंक यानी 4.04 प्रतिशत की बढ़त में और निफ्टी 433.50 अंक यानी 4.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,023.65 अंक पर पहुँच गया। बारह साल बाद बाजार में भारी गिरावट के कारण कारोबार रोकना पड़ा है। अधिकतर प्रमुख एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच विदेशी निवेशकों की बिकवाली से सेंसेक्स 1,564.01 अंक की गिरावट के साथ 31,214.13 अंक पर खुला। निफ्टी भी 482.55 अंक लुढ़ककर 9,107.60 अंक पर खुला और देखते ही देखते करीब एक हजार अंक तक लुढ़क गया। सुबह 9.21 बजे के बाद जब यह 10.7 प्रतिशत टूटकर 8,624.05 अंक पर था तो बाजार में ‘लोअर सर्किट’ लग गया और कारोबार 45 मिनट के लिए रोक देना पड़ा। बीएसई में भी कारोबार रोकना पड़ा। उस समय सेंसेक्स 9.43 अंक की गिरावट के साथ 29,687.52 अंक पर था। बाजार में चौतरफा बिकवाली के बीच सेंसेक्स तथा निफ्टी की सभी कंपनियाँ लाल निशान में थीं। दुबारा कारोबार शुरू होने पर शेयर बाजार ने वापसी की और दोपहर तक सेंसेक्स तथा निफ्टी हरे निशान में आ गये। सेंसेक्स का दिवस का उच्चतम स्तर 34,769.48 अंक और निचला स्तर 29,388.97 अंक रहा। यह 21 अप्रैल 2017 के बाद का इसका न्यूनतम स्तर है। निफ्टी कारोबार की समाप्ति से पहले 10,159.40 अंक तक चढ़ने में कामयाब रहा। इससे पहले सुबह के समय यह 8,555.15 अंक तक टूटा था जो 01 फरवरी 2017 के बाद का निचला स्तर है।
शनिवार, 14 मार्च 2020
ऐतिहासिक उतार-चढ़ाव के बाद चार फीसदी चढ़ा शेयर बाजार
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें