मुंबई 28 मार्च, बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट एक बार फिर किंग खान शाहरूख खान के साथ काम करती नजर आ सकती हैं। शाहरुख काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। पिछली बार शाहरुख ने आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' की थी जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिकाओं में थीं। यह फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी और इसके बाद शाहरुख ने फिल्मों से लंबा ब्रेक ले लिया। काफी समय से शाहरुख के फैन्स उनकी अगली फिल्म की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं लेकिन शाहरुख ने अभी तक इस बारे में कोई कन्फर्म घोषणा नहीं की है। कहा जा रहा है कि शाहरुख की अगली फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट हो सकती हैं। यदि ऐसा होता है तो डियर जिंदगी के बाद यह जोड़ी एक बार फिर साथ दिखाई देगी। कहा जा रहा है कि शाहरुख डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म में काम कर सकते हैं। इस फिल्म में शाहरुख के ऑपोजिट आलिया को कास्ट किया जा सकता है। अभी तक इस बारे में कोई कन्फर्म रिपोर्ट तो नहीं आई है लेकिन यदि ऐसा होता है तो शाहरुख-आलिया की जोड़ी को एक बार फिर साथ देखना दिलचस्प होगा।
रविवार, 29 मार्च 2020
शाहरुख खान के साथ फिर काम करेंगी आलिया भट्ट!
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें