मुंबई 16 मार्च, काेरोना वायरस के संक्रमण के दुनिया के करीब 150 देशों में फैलने और फिलहाल इससे राहत की उम्मीद नहीं दिखने के कारण बने दबाव से सोमवार को भी घरेलू शेयर बाजार में अब तक की दूसरी बड़ी गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई का सेंसेक्स 2731 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 757.80 अंक टूट गया जिससे निवेशकों के 7.62 लाख करोड़ रुपये से डूब गये। कोरोना के कहर से अर्थव्यवस्था को बचाने के उद्देश्य से केन्द्रीय बैंकों द्वारा नीतिगत दरों में की जा रही कटौती भी काम नहीं कर रहा है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इस महीने की अपनी दूसरी आपात बैठक में नीतिगत ब्याज दरों में एक फीसदी की कटौती कर इसे शून्य से 0.25 प्रतिशत करने का फैसला किया। इससे पहले 03 मार्च को उसने ब्याज दर में आधा फीसदी कटौती कर इसे एक से 1.25 प्रतिशत कर दिया था। फेडरल रिजर्व के इस फैसले से अमेरिकी बाजार आज हरे निशान में रहे लेकिन यूूरोप और एशिया के सभी सूचकांक लाल निशान में रहे। बीएसई का सेंसेक्स गत गुरूवार की सबसे बड़ी गिरावट के बाद अाज फिर से दूसरी बड़ी गिरावट लेकर बंद हुआ। गुरूवार को घरेलू स्तर पर सेंसेक्स 2,919.26 अंक यानी 8.18 प्रतिशत का और निफ्टी 868.25 अंक यानी 8.30 प्रतिशत को गोता लगाया था। आज सेंसेक्स 2731.41 अंक टूटकर 31390.07 अंक पर और निफ्टी 757.80 अंक फिसलकर 9197.40 अंक पर आ गया। इस भारी गिरावट की वजह से निवेशकों के 7.62 लाख करोड़ रुपये डूब गये। बीएसई का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को 12926242.82 करोड़ रुपये रहा था जो आज 762290.23 करोड़ रुपये घटकर 12163952.59 करोड़ रुपये पर आ गया।
मंगलवार, 17 मार्च 2020
कोरोना के कहर से शेयर बाजार हकलान, निवेशकों के डूबे 7.62 लाख करोड़
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें