बेगूसराय : शिवम कुमार बने लोजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 मार्च 2020

बेगूसराय : शिवम कुमार बने लोजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष

shivam-ljp-president
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) मंसूरचक समरस समाज के निर्माण में लोजपा का महत्वपूर्ण योगदान है।पार्टी ने कभी भी जात-पात और धर्म संप्रदाय की राजनीति नहीं की बल्कि समाज के अंतिम पायदान को आगे लाने का हरसंभव प्रयास किया और यही हमारे नेताओं का संकल्प भी है।ये बातें लोजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भोला बसंत ने प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय हवासपुर पश्चिम परिसर में रविवार को कही।उन्होंने कहा कि लोजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ बेगूसराय के कलाकारों को उचित मंच मुहैया करने हेतु सतत प्रयत्नशील है।मौके पर उपस्थित लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह सौलंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश अपने विकास के चर्मोत्कर्ष पर है।ये भी कहा कि लोजपा गरीबों,शोषितों एवम वंचितों के हित के लिए काम करती है और करती रहेगी। उक्त अवसर पर अहियापुर गाँव के उदीयमान लोकगायक शिवम चौधरी को लोजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष एवम सुमन कुमार को सचिव मनोनीत किया गया।लोजपा नेता भोला बसंत, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह सौलंकी आदि ने संयुक्त रूप से शिवम चौधरी और सुमन कुमार को मनोनयन पत्र प्रदान कर अध्यक्ष एवम सचिव बनाने की घोषणा की।शिवम चौधरी के मनोनयन पर बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह सिने अभिनेता अमिय कश्यप, चरित्र अभिनेता अरुण शांडिल्य, रंजीत गुप्त, पंकज पराशर आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं: