नयी दिल्ली 12 मार्च, जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ‘आर पार की लड़ाई के आह्वान’से दिल्ली में माहौल बिगड़ा जिसकी परिणति हिंसा के रुप में हो गयी। श्री जावड़ेकर ने सदन में दिल्ली हिंसा की चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि दिल्ली में हिंसा अचानक नहीं है बल्कि एक सुनियोजित साजिश है। उन्होंने कहा कि इस कड़ी में सबसे पहले संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध किया गया और इसके बाद कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली का आयोजन किया। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष साेनिया गांधी ने ‘आर पार की लड़ाई का आह्वान’ किया। रैली में जनता काे भड़काते हुए सडकों पर उतरने काे कहा गया। इसके बाद शाहीन बाग शुुरु कर दिया गया, जहां ‘जिन्ना वाली आजादी’ भारत को तोड़ने तथा असम को अलग करने के नारे लगाये गये। कांग्रेस की आपत्ति पर उन्होेंने सदन के पटल पर भाषणों का पेन ड्राइव और एक लिखित प्रमाणित प्रति भी रखी।
शुक्रवार, 13 मार्च 2020
सोनिया के ‘आर पार की लड़ाई के आह्वान’ से बिगड़ा माहौल : जावड़ेकर
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें