कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से पहल करते हुए समाहरणालय में आने वाले जन समुदाय को जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाया गया है. जिसका उद्घाटन जिला उपायुक्त अरवा राजकमल और पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने संयुक्त रूप से कियाचाईबासा (आर्यावर्त संवाददाता) : पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और सामान्य रोकथाम की पहल करते हुए समाहरणालय में आने वाले जन समुदाय को जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाया गया है. समाहरणालय में लगाए गए स्टॉल का विधिवत फिटा काट कर जिला उपायुक्त अरवा राजकमल और पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. यह स्टॉल जिला जल और स्वच्छता समिति, पश्चिमी सिंहभूम ने लगाई है. इस दौरान उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि कोरोना वायरस से संबंधित कुछ मामले अभी देश में सामने आया है और स्वास्थ्य विभाग ने भी इससे संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश जारी की है. पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य सभी विभागों को सूचना उपलब्ध करवाई है. उपायुक्त ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि अभी होली त्योहार का माहौल है. सभी लोग अपने परिवार के साथ स्वच्छ वातावरण में त्योहार को मनाएं और अपरिचित के संपर्क में आने और बड़े आयोजन में शामिल होने से बचें. उन्होंने कहा कि अभी वायरस से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. झारखंड और इसके आसपास के राज्यों में वायरस से ग्रसित किसी भी रोगी की पहचान नहीं की गई है. लेकिन सतर्कता बरतते हुए वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है.
शनिवार, 7 मार्च 2020
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए समाहरणालय परिसर में लगा स्टॉल, उपायुक्त ने दी जानकारी
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए समाहरणालय परिसर में लगा स्टॉल, उपायुक्त ने दी जानकारी
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें