कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए समाहरणालय परिसर में लगा स्टॉल, उपायुक्त ने दी जानकारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 मार्च 2020

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए समाहरणालय परिसर में लगा स्टॉल, उपायुक्त ने दी जानकारी

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से पहल करते हुए समाहरणालय में आने वाले जन समुदाय को जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाया गया है. जिसका उद्घाटन जिला उपायुक्त अरवा राजकमल और पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने संयुक्त रूप से किया
stall-for-corona-care-training
चाईबासा (आर्यावर्त संवाददाता) : पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और सामान्य रोकथाम की पहल करते हुए समाहरणालय में आने वाले जन समुदाय को जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाया गया है. समाहरणालय में लगाए गए स्टॉल का विधिवत फिटा काट कर जिला उपायुक्त अरवा राजकमल और पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. यह स्टॉल जिला जल और स्वच्छता समिति, पश्चिमी सिंहभूम ने लगाई है. इस दौरान उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि कोरोना वायरस से संबंधित कुछ मामले अभी देश में सामने आया है और स्वास्थ्य विभाग ने भी इससे संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश जारी की है. पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य सभी विभागों को सूचना उपलब्ध करवाई है. उपायुक्त ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि अभी होली त्योहार का माहौल है. सभी लोग अपने परिवार के साथ स्वच्छ वातावरण में त्योहार को मनाएं और अपरिचित के संपर्क में आने और बड़े आयोजन में शामिल होने से बचें. उन्होंने कहा कि अभी वायरस से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. झारखंड और इसके आसपास के राज्यों में वायरस से ग्रसित किसी भी रोगी की पहचान नहीं की गई है. लेकिन सतर्कता बरतते हुए वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है.

कोई टिप्पणी नहीं: