बिहार : हार्टमन स्कूल की शिक्षिका स्टेला साह का देहावसान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 मार्च 2020

बिहार : हार्टमन स्कूल की शिक्षिका स्टेला साह का देहावसान

पटना नगर निगम के पाटलिपुत्र अंचल के वार्ड नम्बर-22 बी में स्थित मगध काॅलोनी वाले पैतृक आवास पर शाम 8 में दम तोड़ते शोक छा गया.
stella-shah-passes-awayपटना,28 मार्च। आज ईसाई समाज को जोरदार झटका लगा। इनके बीच शानदार कार्य करने वाली स्टेला साह का निधन हो गया। वे 76 साल की थीं।अपने पीछे 2 पुत्र और 3 पुत्री को छोड़ गयी। क्रिश्चियन पत्रकार और जयप्रभा अस्पताल के पूर्व प्रशासक स्व.अनिल कुमार साह की विधवा थीं। सूत्र बनाते हैं कि भला स्टेला साह को कौन नहीं पहचानते हैं। वे पहचान की मोहताज नहीं थीं।वह एक जीवट सामाजिक व्यक्तित्व वाली संभ्रांत महिला थी।इनके ही प्रयास से कुर्जी पैरिश में बाबा ग्रेगरी सिलाई -कटाई केंद्र संचालित हैं।पटना धर्मप्रांतीय महिला संघ की संचालक अध्यक्ष रही हैं।पूर्व में जदयू की संगठन मंत्री भी रही हैं. हार्टमन स्कूल में स्टेला टीचर जी से पढ़ने वाले बच्चों को पता होगा कि उनका पैटन गाना 'राधा ना बोले रे ना बोले रे' पर ड्रांस था। बताते चले कि कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह और बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह की मां हैं। विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह ने कहा कि अंतिम संस्कार रविवार को चार बजे होगा। कुर्जी पैरिश चर्च में मिस्सा के बाद बाद स्थानीय कब्रिस्तान में दफन कर दिया जाएगा। संपूर्ण लाॅकडाउन के आलोक में भीड़ लगाने की मनाही है। केवल 20 से कम ही लोग आकर रस्म अदायगी करेंगे। मगध काॅलोनी स्थित आवास पर आकर श्रद्धांजलि अर्पित की जा सकती है। श्रद्धां सुमन अर्पित करने वालों में राॅनी बेंजामिन, सुधा मिश्रा जी, स्टेफन जी,नीलम साह,जुलियस रिचर्ड, जूली अमीत, पूनम रॉनी,संदीप क्लोसन,पिंकी एडगर,मेरी मार्क आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: