अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) डॉ राजेंद्र प्रसाद दूध उत्पादक बरौनी के द्वारा 30 तारीख 31 को किसानों का दूध खरीदना बंद कर दिया गया है इससे किसानों को काफी चिंतित हो गए एक तो लॉक डाउन के चलते दूध उत्पादकों को भूसा चोकर नहीं मिल पा रहा है वही बरौनी सुधा डेयरी के द्वारा दूध ना खरीदने पर किसानों की चिंता काफी बढ़ गई है किसानों का कहना है भूसा नहीं मिलने पर पशुओं का दूध 10 लीटर से 4 लीटर होने लगा दूध उत्पादक भुखमरी के कगार पर आ गए हैं वही बछवाड़ा के श्री गणेश डेयरी उधोग के सचालक गणेश चौधरी का कहना है कि हमारे पास 30 भैंस हैं प्रत्येक दिन 120 लीटर दूध उत्पादन होता है सुधा के द्वारा दूध ना खरीदने पर काफी परेशानी बढ़ गई है और उन्होंने बताया कि बेगूसराय क्षेत्र के सभी किसान दूध उत्पादन से ही अपना घर का खर्चा का निकालते हैं सभी किसानों का चिंता बढ़ गई है उन्होंने बताया कि अगर इसी तरह उनके दूध का बिक्री नहीं होगा वह बैंक का EMI कहां से भरेंगे और कहा से पशुओं का चारा लाएंगे
सोमवार, 30 मार्च 2020
बिहार : बरौनी सुधा डेयरी ने किसानों से दूध लेना किया बन्द सभी किसान हुए चिंतित
Tags
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें