जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और सोशल मोबिलाइजर को लंबित शौचालय निर्माण से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र शत प्रतिशत 31 मार्च तक संकलित करने का निर्देश दिया। जिस प्रखंड में 100 से कम शौचालय निर्माण से सम्बन्धित उपयोगिता प्रमाण पत्र लंबित है उस प्रखंड के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और सोशल मोबिलाइजर को सम्मानित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए। उपायुक्त ने सभी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और सोशल मोबिलाइजर को जल सहिया के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग करने का निर्देश दिया। वहीं प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को पंचायत स्तर पर आयोजित 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शौचालय निर्माण करने से सम्बन्धित प्राप्त आवेदनों की सत्यता की जांच कर सही पाए गए आवेदनों से सम्बन्धित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दिया गया। बैठक में कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता विभाग, सभी सहायक अभियंता, सभी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और सोशल मोबिलाइजर उपस्थित थे।
गुरुवार, 5 मार्च 2020
जमशेदपुर : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें