मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : राज्य सरकार द्वारा दिए गए निदेश के आलोक में 31 मार्च 2020 तक जिला,अनुमंडल,प्रखंड एवं नगर निकाय में पूर्णतः बंद रखने हेतु जिलाधिकारी ने दिये निदेश, सभी आवश्यक सेवाएं रहेंगी जारी। मधुबनी में कोरोना वायरस संक्रमण कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा दिये गए निदेश के आलोक में जिलाधिकारी, डॉo निलेश रामचंद्र देवरे द्वारा अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठानों, निजी कार्यालयों एवं सार्वजनिक परिवहन को जिला मुख्यालय, सभी अनुमंडल मुख्यालय, सभी प्रखंड मुख्यालय एवं सभी नगर निकायों में तत्काल प्रभाव से फिलहाल 31 मार्च 2020 तक बंद रखने का निदेश दिया गया है। इस आदेश का पालन हेतु जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को थानाध्यक्षों के माध्यम से बैरिकेडिंग की व्यवस्था कर वाहन परिचालन पर रोक लगाने का निदेश दिया गया है। इसको सफल बनाने हेतु जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी एवं जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार ने भारत-नेपाल सीमा पर अवस्तिथ चेक-पोस्ट पर जाके वहां के प्रशासन एवं ऐपीएफ जवान के साथ वार्ता किया। इस वार्ता का मुख्य उद्देश्य दोनों तरफ़ से आने जाने वालों पर रोक लगाने की बात हुई। सहमती जाता कर नेपाल प्रशासन एवं ऐपीएफ ने हामी भरी ओर सहयोग करने की बात कही।
मंगलवार, 24 मार्च 2020
मधुबनी : भारत-नेपाल सीमा पर लोगों की आवाजाही रोकने के लिए हुई वार्ता
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें