टाटा स्टील में लॉकडाउन के पहले छुट्टी पर गये कर्मचारियों को स्पेशल लीव मिलेगा. कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देना होगा. इसके लिए टाटा स्टील ने नोटिस जारी किया है.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) टाटा स्टील के वैसे कर्मचारियों को भी स्पेशल लीव का लाभ मिलेगा जो लॉकडाउन के पहले विभिन्न कामों से शहर से बाहर चले गये थे और वहां फंस गये हैं. लॉकडाउन होने से पहले कई ऐसे कर्मचारी थे, जो अपने-अपने कामों से शहर से बाहर चले गये थे. अब उन्हें इस बात की चिंता सताने लगी थी कि लॉकडाउन में रहने के दौरान उन्हें अगर स्पेशल लीव का लाभ नहीं मिलेगा, तो भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. यह बात यूनियन के ऑफिस बेयरर और टॉप थ्री के पास पहुंचा. यूनियन टॉप थ्री ने इस मामले को प्रबंधन के समक्ष रखा. प्रबंधन ने स्पेशल लीव देने पर सहमति दे दी है. हालांकि ऐसे कर्मचारियों को ड्यूटी ज्वाइन करने के दौरान यह प्रमाण देना होगा कि वे शहर से बाहर कहां थे. बाहर गए कई कर्मचारियों ने बताया लॉकडॉउन में उनकी सैलरी काटी जायेगी तो वे लोग परिवार का गुजारा कैसे कर सकेंगे. इसके बाद यूनियन के शीर्ष ने कार्रवाई करते हुए प्रबंधन से बात की और प्रबंधन ने स्पेशल लीव देने पर सहमति दे दी. स्पेशल लीव का लाभ उन कर्मचारियों को भी मिलेगा जिनकी छुट्टी समाप्त भी हो गयी और लॉकडाउन के दौरान शहर या प्रदेश के बाहर फंसे हुए हैं. लेकिन कर्मचारियों को इसका प्रमाण देना होगा कि वे बाहर थे और लॉकडाउन के कारण फंस चुके थे. इसके लिए सभी कर्मचारियों को अपने विभागों के एचआर अधिकारियों को ज्वाइनिंग के वक्त सारी जानकारी उपलब्ध कराना होगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें