जमशेदपुर : टाटा स्टील ने चलाया जागरूकता अभियान, लोगों को किया जागरूक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 मार्च 2020

जमशेदपुर : टाटा स्टील ने चलाया जागरूकता अभियान, लोगों को किया जागरूक

टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड ने कोरोना वायरस जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान के तहत अपने कमांड क्षेत्र के सभी नागरिकों के जीवन को इस परिस्थिति में आसान बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
tata-jamshedpur-aware-people
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : टाटा स्टील कंपनी की ओर से लोगों को जागरूक करने और सरकारी दिशा निर्देशों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए सामान्य जागरूकता अभियान को बढ़ाया जा रहा है. भारत सरकार ने अनुमोदित छोटे जागरूकता वीडियो आई ईसी वैन के माध्यम से शहर भर में घुमाए जा रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश ले जाने वाले वाहनों और स्थानीय प्रशासन के संदेशों को जमशेदपुर में चलाया जा रहा है. डोर टू डोर कनेक्शन एजेंटों ने कोरोना जागरूकता पर्चे ग्राहकों को दिये हैं, साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों पर लगाए भी हैं. यूएलवी स्प्रेयर ने हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और सोडियम हाइपोक्लोराइड के साथ बाजार स्थानों, गलियों, आवास परिसरों आदि को निरंतर साफ किया जा रहा है. मोबाइल जेट स्प्रेयर मशीन से हर रोज बाजार क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सफाई भी की जा रही है. सैनिटाइजेशन ड्राइव के साथ, कमांड क्षेत्र और बागान, बस्ती क्षेत्र में मच्छरों के एंटी लार्वा छिड़काव भी किया जा रहा है. कमांड एरिया में कोल्ड फॉगिंग (मच्छरों के लिए) की जा रही है. आवश्यकतानुसार सभी क्षेत्रों में थर्मल फॉगिंग भी की जा रही है. इसके अलावा जुस्को ने लोगों और कर्मचारियों को परिसर में प्रवेश के लिए अपने प्रवेश स्थल पर फूल बॉडी सैनिटाइजेशन सिस्टम स्थापित किया है. इसके साथ ही कंपनी यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि इस अवधि के दौरान जमशेदपुर के नागरिकों के लिए बुनियादी नागरिक सुविधाओं में कोई रुकावट न हो.

कोई टिप्पणी नहीं: