पूर्वी जमशेदपुर से निर्दलीय विधायक सरयू राय के आग्रह पर टाटा स्टील शहर में प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराएगी.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : झारखंड में कोरोना के खिलाफ जंग में चारों ओर से मदद के हाथ बढ़ रहे हैं. हर कोई किसी न किसी तरह मदद के लिए आगे आ रहा है. विपदा की इस घड़ी में उन लोगों के सामने सबसे बड़ी चिंता है जिन्हें दो वक्त का भोजन नसीब नहीं हो रहा है. शहर में ऐसे लोगों की बहुत बड़ी तादाद है. ऐसे में निर्दलीय विधायक सरयू राय के आग्रह पर टाटा स्टील शहर में प्रतिदिन 50 हजार गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन कराएगी. इसकी जानकारी विधायक सरयू राय ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि कोरोना से पैदा हुई स्थिति में जमशेदपुर में टाटा स्टील के कॉरपोरेटँ सर्विसेज के बीपी चाणक्य चौधरी से बातचीत हुई है. उन्होंने शहर के 50,000 लोगों को भोजन का पैकेट वितरण करने की बात कही. , वहीं इस मामले को लेकर टाटा स्टील के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. विज्ञप्ति में बाकायदा लिखा गया है कि टाटा स्टील कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में सरकार की हरसंभव मदद करने को तैयार है. इस कड़ी में टाटा स्टील अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत जमशेदपुर में गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराएगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें