चोट से उबरे धवन, पंड्या और भुवनेश्वर की भारतीय टीम में वापसी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 मार्च 2020

चोट से उबरे धवन, पंड्या और भुवनेश्वर की भारतीय टीम में वापसी

team-india-announce-for-africa-series
अहमदाबाद, आठ मार्च, चोट से उबरने के बाद हरफनमौला हार्दिक पंड्या, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए रविवार को चुनी गयी भारतीय टीम में वापसी हुई है। चयन समिति के नये अध्यक्ष सुनील जोशी की अगुवाई में पहली बार टीम चुनी गयी। टीम में अनुभवी केदार जाधव की जगह शुभमन गिल को शामिल किया गया है जिससे यह समझा जा रहा कि जाधव के लिए अब वापसी करना मुश्किल होगा।  उपकप्तान रोहित शर्मा हालांकि मांसपेशियों की खिंचाव से नहीं उबर पाये हैं और उम्मीद है कि वह 29 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग से वापसी करेंगे।  टीम में धवन की वापसी से मयंक अग्रवाल को बाहर का रास्ता देखना पड़ा जो न्यूजीलैंड दौरे पर मिले मौकों को फायदा उठाने में नाकाम रहे। पृथ्वी साव को चयनकर्ताओं ने बरकरार रखने का फैसला किया।  न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला की टीम में शामिल रहे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और हरफनमौला शिवम दुबे को भी लचर प्रदर्शन के कारण भुवनेश्वर और पंड्या से जगह गंवानी पड़ी। पीठ की सर्जरी से वापसी करने के बाद पंड्या ने डीवाई पाटील टी20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम प्रबंधन को उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार था। धवन का कंधा जनवरी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान चोटिल हो गया था जबकि भुवनेश्वर का हर्निया का आपरेशन हुआ था। उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैब्लिटेशन पूरा किया।  टीम को सबसे ज्यादा राहत पंड्या की वापसी से हुई है जिन्होंने अपना आखिरी एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने हालांकि पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला सितंबर में बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच था।  डीवाई पाटिल कार्पोरेट टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन से ज्यादा नजरें उनकी फिटनेस पर थी। जाधव कुछ समय में 35 साल के हो जाएंगे और वह कुछ समय से एकदिवसीय में गेंदबाजी भी नहीं कर रहे। छठे क्रम पर वह बल्ले से भी योगदान नहीं कर पा रहे, जो टीम से उनके बाहर होने का कारण बना। अगला एकदिवसीय विश्व कप 2023 में है जब जाधव की उम्र 38 साल की होगी ऐसे में 73 एकदिवसीय मैचों के अनुभवी खिलाड़ी के लिए टीम के दरवाजे लगभग बंद हो गये।  शार्दुल ने निचले क्रम में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टी20 और एकदिवसीय में उन्होंने काफी रन लुटाये। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर भुवनेश्वर की स्विंग और सीम गेंदबाजी की कमी महसूस हुई थी। मोहम्मद शमी को विश्राम दिया गया है लेकन भुवनेश्वर की मौजूदगी से खराब फार्म में चल रहे जसप्रीत बुमराह राहत की सांस लेंगे।  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के मुकाबले धर्मशाला (12 मार्च), लखनऊ (15 मार्च) और कोलकाता (18 मार्च) में खेले जाएंगे। 

टीम: 
शिखर धवन, पृथ्वी साव, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव और शुभमन गिल। 

कोई टिप्पणी नहीं: