सरकार बनने पर बिहार में लागू होगी डोमेसाइल नीति : तेजस्वी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 मार्च 2020

सरकार बनने पर बिहार में लागू होगी डोमेसाइल नीति : तेजस्वी

tejaswi-promis-domisile-policy
समस्तीपुर, 05 मार्च, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज कहा कि साल के अंत में होने वाले विधानसभ चुनाव में उनकी सरकार बनती है तो प्रदेश में डोमेसाइल नीति लागू की जायेगी। श्री यादव ने आज यहां बेरोजगारी हटाओ यात्रा के क्रम में समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार प्रदेश के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने मे पूरी तरह असफल है। बेरोजगारी के कारण करीब 50 प्रतिशत लोग रोजी-रोटी के लिए बिहार से अन्य प्रदेशों में पलायन करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में यदि उनकी सरकार बनी तो यहां डोमेसाइल नीति लागू की जायेगी ताकि बिहार की नौकरी बिहारियों को ही मिल सके। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री अक्सर ‘15 साल बनाम 15 साल’ की बात करते है लेकिन उन्हें सोचना चाहिए कि लालू प्रसाद यादव जब केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में मंत्री थे तो उस समय प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बिहार को इतना पैसा दिया गया कि उस समय की बनी सड़कों की मरम्मत भी वर्तमान सरकार नहीं करा पा रही है। श्री यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जीवित रहते नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए), नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) और नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटिज़न (एनआरसी) बिहार में लागू नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार बेरोगारी और महंगाई जैसे जनहित के मसलों से ध्यान हटाने के लिए जानबूझ कर ऐसा कर रही है। उन्होंने विशेष राज्य के मुद्दे पर राज्य की गठबंधन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यंमत्री को यह बताना चाहिए कि राज्य को विशेष दर्जा देने के मुद्दे का क्या हुआ। सभा को राजद विधायक आलोक कुमार मेहता, डॉ.एज्या यादव, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी और पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: