जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में लॉकडाउन में सन्नाटा का फायदा उठाते हुए चोरों ने एक घर से अलमीरा का ताला तोड़ नगद, मोबाइल और जेवर पर हाथ साफ कर दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में लॉकडाउन में सन्नाटा का फायदा उठाते हुए चोरों ने एक घर में घुसकर अलमीरा का ताला तोड़ नगद, मोबाइल और जेवर पर हाथ साफ कर दिया है. घरवालों ने बताया कि वो राशन लेने गए थे, तभी यह घटना घटी है. थाने में रिपार्ट दर्ज कराया गया है. पुलिस पहुंचीदेश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसरा है, लोग अपने घरों में हैं. जिसका फायदा उठाते हुए जुगसलाई मिल्लत नगर में स्थित एक बंद मकान में पीछे के रास्ते से घुसकर चोरों ने नगद जेवर और मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया. घटना के दौरान घरवाले राशन लेने गए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची. घटना की जानकारी देते हुए घर मालिक सलामत अली ने बताया कि राशन लेने के लिए वो घर से बाहर गए हुए थे. दरवाजा बाहर से बंद था. राशन लेकर लौटने पर बाहर का दरवाजा खोलने पर नहीं खुला, जिसके बाद पास में अर्धनिर्मित मकान के जरिए अपने मकान के अंदर जाकर देखा तो मुख्य दरवाजा अंदर से बंद किया हुआ था. कमरे में अलमीरा का लॉक तोड़ा गया था. पीड़ित ने बताया कि अलमीरा में रखे 15 हजार नगद मोबाइल और 50 हजार के जेवर गायब थे. वहीं, कमरे में लोहे का रॉड पाया गया है, जिसके जरिए चोरों ने लॉक को तोड़ा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
गुरुवार, 26 मार्च 2020
जमशेदपुर : लॉकडाउन में दिनदहाड़े चोरी, राशन लेने मार्केट गए थे घर के सभी सदस्य
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें