कोपेनहेगन, 21 मार्च, बीडब्लूएफ थॉमस और उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट को कोरोना वायरस के खतरे के चलते स्थगित कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट 16 से 24 मई तक होना था और इसे अब 15 से 23 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। बैडमिंटन डेनमार्क ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। बैडमिंटन डेनमार्क, विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्लूएफ), स्पोर्ट इवेंट डेनमार्क और आरहस म्युनिसिपैलिटी ने टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला सामूहिक रूप से लिया है। इससे पहले बीडब्लूएफ ने कोरोना वायरस के खतरे के चलते पांच और टूर्नामेंट शुक्रवार को निलंबित कर दिए थे । बीडब्लूएफ ने एक सप्ताह पहले अपने सभी टूर्नामेंट 12 अप्रैल तक निलंबित कर दिए थे। बीडब्लूएफ ने एक बयान में बताया कि पांच और टूर्नामेंटों को निलंबित किया गया है। निलंबित टूर्नामेंटों में तीन महाद्वीपीय चैंपियनशिप शामिल हैं जो ओलम्पिक क्वालिफिकेशन के लिए आखिरी मौका हैं। बैडमिंटन के लिए रैंकिंग की समय सीमा 26 अप्रैल है। निलंबित टूर्नामेंटों में क्रोएशियन इंटरनेशनल (अप्रैल 16-19), पेरू इंटरनेशनल (अप्रैल 16-19), यूरोपियन चैंपियनशिप (अप्रैल 21-26), बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप (अप्रैल 21-26) और पैन ऍम इंडिविजुअल चैंपियनशिप (अप्रैल 23-26) शामिल हैं। ये सभी पांच टूर्नामेंट टोक्यो ओलम्पिक की क्वालीफाइंग अवधि में खेले जाने थे लेकिन अब ये ओलम्पिक क्वालीफाइंग में कोई योगदान नहीं दे पाएंगे क्योंकि ये क्वालिफिकेशन विंडो से बाहर रहेंगे। बीडब्लूएफ ओलम्पिक क्वालिफिकेशन अवधि को लेकर बाद में घोषणा करेगा।
रविवार, 22 मार्च 2020

कोरोना के चलते थॉमस और उबेर कप स्थगित
Tags
# खेल
Share This
Newer Article
जनता कर्फ्यू से जमीन से आसमान तक रहेगा सन्नाटा
Older Article
ओडिशा के पांच जिलों और आठ शहरों में लॉकडाउन
झारखंड की बेटी और भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे को अर्जुन पुरस्कार
आर्यावर्त डेस्कJan 18, 2025पूर्णिया : पंजाब ने जीता खिताब, दिल्ली उपविजेता, बिहार और हरियाणा को संयुक्त रूप से कांस्य पदक
आर्यावर्त डेस्कJan 09, 2025पटना : करनाली याक्स स्क्वाड में शिखर धवन है
आर्यावर्त डेस्कDec 14, 2024
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें