जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों के साथ मां की हत्या कर दी गई है. जबकि पति गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज टीएमएच में चल रहा है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रोड नंबर 6 स्थित एक मकान में दो मासूम बच्चों समेत मां की हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना में गंभीर रूप से घायल जितेंद्र सिंह का इलाज टीएमएच में चल रहा है. पुलिस मामले की अनुशंधान में जुट गई है. घटना की जानकारी देते हुए सीटीएसपी ने बताया है कि कमरे से खून से सना चाकू बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार जितेंद्र सिंह प्राइवेट सिक्योरिटी में काम करता था. वह 22 मार्च की रात ड्यूटी करके 11:00 बजे घर लौटा. वह अपने मकान के पहली मंजिल पर रहता था, जबकि नीचे ग्राउंड फ्लोर पर उसका छोटा भाई रहता है. देर सुबह तक जब जितेंद्र सिंह और उसके परिवार की आवाज नहीं आई तब उसके परिजनों ने पहली मंजिल पर आकर उसे आवाज देने लगे. पहली मंजिल का दरवाजा अंदर से बंद था. इस घटना की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई. जानकारी के मुताबिक घायल जितेंद्र सिंह पूर्व में भी आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका है. थोड़ी देर बाद सिटी एसपी डीएसपी और परसुडीह थाना प्रभारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से पूरी जानकारी दी. इस घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया है कि दो मासूम बच्चों समेत एक महिला की हत्या हुई है. जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज टीएमएच अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया है कि कमरे में खून से सना एक चाकू बरामद किया गया है, जबकि कमरे में सामान बिखरा हुआ था. अलमीरा खुला हुआ था लेकिन जेवर सही पाए गए हैं. पुलिस अनुसंधान कर रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें