टाटा मुख्य अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. हालांकि किसी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : सोमवार की सुबह टाटा मुख्य अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में आग लग गई. आगजनी से परिसर में अफरातफरी मच गई. लोगों को इधर-उधर भागते देखा गया. आग लगने की सूचना पर टीएमएच प्रबंधन ने आनन- फानन में सभी वार्डों को खाली कराया गया.वहीं सभी बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. फिलहाल टीएमएच प्रबंधन इस मामले में कुछ नहीं कह रहा है. हालांकि इस घटना में किसी बच्चे की हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन टीएमएच को अच्छा खासा नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार आग बुझाने के लिए टाटा स्टील के एक दमकल गाड़ी को बुलाया गया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें