कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है. इसी दौरान रविवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन से राउरकेला स्टेशन के बीच पेट्रोलिंग स्पेशल ट्रेन चलाई गई.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : देश में कोरोना को लेकर चल रहे लॉकडाउन में सुरक्षा कारणों से रेल प्रशासन ने टाटानगर रेलवे स्टेशन से राउरकेला स्टेशन के बीच पेट्रोलिंग स्पेशल ट्रेन चलाई है. ट्रेन सुबह टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से रवाना हुई. पेट्रोलिंग स्पेशल ट्रेन में इंजन के साथ सिर्फ एक बोगी रवाना हुई है. बोगी में आरपीएफ की टीम के अलावा रेल कर्मचारी सवार थे. गौरतलब है कि टाटानगर से होकर लंबी दूरी की ट्रेन गुजरती है. हावड़ा-मुंबई-दिल्ली के अलावा कई बड़े स्टेशन के लिए ट्रेन यहां से होकर गुजरती है. लॉकडाउन होने के बाद ट्रेन का परिचालन भी बंद है. ऐसे में रेल पटरी और तकनीकी सुरक्षा को देखते हुए ये पेट्रोलिंग स्पेशल ट्रेन हावड़ा-मुंबई लाइन में टाटानगर से राउलकेला के बीच सब कुछ ठीक है या नहीं इसकी जांच के लिए रवाना हुई है. इधर, पेट्रोलिंग स्पेशल ट्रेन के रवाना होने से पूर्व बोगी और इंजन की सफाई कर सैनिटाइज किया गया है. इस बारे में टाटानगर स्टेशन मास्टर रेणुका कुमारी ने बताया है कि पेट्रोलिंग स्पेशल ट्रेन में सिर्फ आरपीएफ की टीम और रेल कर्मचारी रवाना हुए हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें