जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) पूर्वी सिंहभूम जिले में होने वाले जनगणना 2021 के सफल क्रियान्वयन हेतु क्षेत्रीय प्रशिक्षकों को दिए जाने वाले पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आज शुभारंभ हुआ। 3 मार्च 2020 से 7 मार्च 2020 तक जनगणना 2020 में कार्य संपादित करने वाले क्षेत्रीय प्रशिक्षकों को मास्टर ट्रेनर श्री चंद्र देव प्रसाद द्वारा आज प्रशिक्षण दिया गया।उन्होंने आज प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित सभी सदस्यों को सूचना एकत्रित करते समय किन सावधानियों पर विशेष ध्यान देना है इस संबंध में विस्तार से बताया।उन्होंने जनगणना 2021 में सूचनाओं के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा की कि गलत सूचनाओं के संकलन से जनगणना 2021 का उद्देश्य अधूरा रह जाएगा इसलिए सूचना एकत्र करते समय विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जनगणना के कार्य करते समय अपनी पूरी जिम्मेवारी निष्ठा के साथ कार्य करें। जिला में आज तीन स्थानों पर घाटशिला अनुमंडल में एक और धालभूम अनुमंडल में दो स्थानों पर जिसमें समाहरणालय सभागार एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सभागार में क्षेत्रीय प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। उल्लेखनीय है कि जनगणना के प्रथम चरण जो 1 मई 2020 से 14 जून 2020 तक चलेगा जिसमें हाउस लिस्टिंग किया जाएगा तथा जनगणना के द्वितीय चरण जो 8 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 तक चलेगा जिसमें मूल रूप से जनगणना का कार्य होगा।
मंगलवार, 3 मार्च 2020
जमशेदपुर : पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें