बिहार : स्वतंत्रता सेनानी स्मृतिशेष फूलो देवी की 90 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 मार्च 2020

बिहार : स्वतंत्रता सेनानी स्मृतिशेष फूलो देवी की 90 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

tribute-to-freedom-fighter-fulo-devi-begusarai
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वर्गीय फूलन देवी की 90 बी जयंती मनाई गई सुखदेव सिंह सभागार सर्वोदय नगर में महिला सेल सचिन सुनीता देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस का संचालन शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की इस अवसर पर महिला सेल के सचिव सुनीता देवी पूर्व में आलोक कुमार अग्रवाल फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह शिक्षक अजय कुमार सिंह जेपी सेनानी डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा शिक्षक अलख निरंजन चौधरी डॉक्टर चंद्रशेखर चौरसिया सरोज चौधरी फिल्म निर्देशक अरविंद पासवान विनीता कुमारी ललिता देवी समेत अनेकों महिला एवं  वही इस मौका पर महिला सेल के सचिव सुनीता देवी ने अपनी ओर से श्रीमती सुमित्रा देवी शिक्षिका विद को चादर और माला से सम्मानित किया इस मौके पर बेगूसराय नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने स्वर्गीय फूलन देवी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कुलदेवी अदम साहसी महिला शहीद सुखदेव सिंह की धर्मपत्नी थी इन्होंने बाबू के आदर्श पर चलने की कोशिश की। फिल्म अभिनेता ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय फूलों देवी मेरे मित्र शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह की माता थी और उन्होंने मां के आशीर्वाद से समाज में अपना नाम कमाएं ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी जुझारू महिला को शत-शत नमन करते हैं वहीं समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वर्गीय फूलों देवी समाज के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहती थी ऐसे साहसी महिला को शत शत नमन। वहीं इस मौके पर स्वर्गीय फूलों देवी के पुत्र व शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मेरी मां स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने अपने जीवन में काफी कष्टों का सामना करके मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया और मैं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपनी मां को कोटि-कोटि नमन करता हूँ। इस अवसर पर सुनीता देवी अपनी सासू मां के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर बोली कि मैं आज इस मुकाम तक पहुंची हूँ तो इसमें उनका ही आशीर्वाद है। ऐसी मां को मैं सातों जन्म तक सेवा करने के लिए तत्पर हूं इस अवसर पर रिचा कुमारी,उषा सिंह,ललिता देवी बबीता देवी,शंकर शाह,राम नाथ ओझा समेत दर्जनों लोगों ने स्वर्गीय फूलों देवी के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया और अपना अपना विचार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं: