बिहार : पटना के खेमनीचक इलाके से दो कोरोना पॉज़िटिव केस मिलने से हड़कंप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 मार्च 2020

बिहार : पटना के खेमनीचक इलाके से दो कोरोना पॉज़िटिव केस मिलने से हड़कंप

इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान नॉन कोविड अस्पताल घोषित हो गयी।वहीं निविदा में बहाल नर्सों की मांग पूरी नहीं की जा सकी है।उनका मांग है कि हमलोगों को भी 50 लाख रूपया बीमा के दायरे में शामिल कर लिया जाएं...
two-corona-posetive-patna-igims
पटना,30 मार्च।  पटना के खेमनीचक इलाके से दो कोरोना पॉज़िटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन ने इस पूरे इलाके को सील कर दिया है। खेमनीचक जाने वाली सड़कों पर बैरिकेड लगाकर उन्हें बंद कर दिया गया है और इस इलाके के लोगों को घरों में रहने को कहा गया है। खेमनीचक स्थित शरणम हॉस्पिटल से कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।  जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खेमनीचक इलाके को सील करने का फैसला किया। सड़कों पर बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें बंद कर दिया गया और साथ ही साथ पूरे इलाके में सैनिटाइजेशन और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का काम भी किया गया है। न्यू बाईपास स्थित शरणम हॉस्पिटल के कर्मी और उनके परिजन अभी भी क्वॉरेंटाइन में हैं। उन्हें होटल पाटलिपुत्र अशोक में कोरेंटाइन किया गया है। शरणम हॉस्पिटल में काम करने वाले कई लोग के नीचे हनुमान नगर पानी टंकी और आसपास के इलाकों में किराए के मकान पर रहते हैं आशंका जताई जा रही है कि इनके वहां रहने की वजह से इस पूरे इलाके में संक्रमण का खतरा है लिहाजा फिलहाल इन्हें कोरेंटाइन रखा गया है।  आपको बता दें कि बिहार में जिस से पहले शख्स की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई थी उसका इलाज के खेमनीचक शरणम हॉस्पिटल में ही हुआ था बाद में इस हॉस्पिटल के एक वार्ड बॉय को करना पॉजिटिव पाया गया और फिर 2 दिन पहले एक अन्य महिला कर्मचारी भी पॉजिटिव पाई गई। जिसके बाद अब खेमनीचक से इलाके को अति संवेदनशील मानते हुए वहां लोगों के घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। आपको बता दें कि कतर से लौटे मुंगेर के जिस युवक की एम्स पटना में गत 22 मार्च को मौत हुई थी, उसके संपर्क में आने से अब तक 10 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें उसकी पत्नी, भतीजा और साली के अलावा मुंगेर स्थित नेशनल हॉस्पिटल के चार और पटना के खेमनीचक स्थित शरणम हॉस्पिटल के तीन कर्मचारी शामिल हैं।अब स्वास्थ्य विभाग इस पड़ताल में लगा है कि इन दस लोगों के संपर्क में कितने लोग आए हैं। इस बीच इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ.एन.आर.विश्वास ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से आग्रह किया गया था कि संस्थान में ह्दय,कैंसर व किडनी रोग से ग्रसित मरीजों का इलाज किया जाता है, अगर किसी भी तरह से रोगी कोरोना के संपर्क में आ जाएंगे तो बहुत बड़ी अनहोनी की संभावना बढ़ जाएगी। इसके आलोक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने निर्देश दिया कि इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान में केवल मरीजों के सैंपल की जांच होगी।इस तरह इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान नॉन कोविड अस्पताल घोषित हो गयी।वहीं निविदा में बहाल नर्सों की मांग पूरी नहीं की जा सकी है।उनका मांग है कि हमलोगों को भी 50 लाख रूपया बीमा के दायरे में शामिल कर लिया जाएं।

कोई टिप्पणी नहीं: