मुंबई, पांच मार्च, वरुण धवन की आगामी फिल्म 'मिस्टर लेले' की शूटिंग रोक दी गई है। फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान ने गुरुवार को यह घोषणा की। इससे पहले शशांक और वरुण 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में साथ काम कर चुके हैं। शशांक ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी। हालांकि उन्होंने मौका मिलते ही फिल्म को दोबारा शुरू करने का भरोसा भी दिया। उन्होंने ट्वीट किया, “ 'नमस्कार दोस्तों, मिस्टर लेले को लेकर मेरे पास एक जानकारी है। करण, वरुण और मैंने आपसी सहमति से इस फिल्म की शूटिंग को टालने का फैसला लिया है।” “ ये एक बहुत ही शानदार स्क्रिप्ट है। उम्मीद है हम जल्द इस पर काम शुरू करेंगे । फिल्म में कई बड़े कलाकार हैं और इसके चलते तारीखों में तालमेल नहीं बैठ रहा था । फिल्म को शेड्यूल करना बहुत मुश्किल हो रहा था।’’ इस फिल्म की घोषणा जनवरी 2020 में की गई थी और यह जनवरी 2021 में रिलीज होने वाली थी।
गुरुवार, 5 मार्च 2020
वरुण धवन की फिल्म ‘मि . लेले’ का काम रुका
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें