जमशेदपुर : सब्जी बाजार को स्थानांतरण किया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 मार्च 2020

जमशेदपुर : सब्जी बाजार को स्थानांतरण किया गया

बागबेड़ा थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी ने कोरोना वायरस से संबंधित कई सारे टिप्स दिए
vegitable-marcket-transfred
कोरोना वायरस को मध्यनजर रखते हुए बागबेड़ा के पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय समाजसेवी के संयुक्त तत्वावधान में बागबेड़ा डीबी रोड स्थित सब्जी बाजार के लगभग कुल 125 दुकानदार को बागबेड़ा वायरलेस मैदान में अस्थाई रूप से स्थानांतरण कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ स्टेशन पेट्रोल पंप के बगल वाला सब्जी बाजार को बागबेड़ा रेलवे लाल बिल्डिंग स्थित भिखारी मैदान में स्थानांतरण करा दिया गया है। बागबेड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह एवं जमशेदपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी अनुराग तिवारी के दिशा निर्देश पर सब्जी दुकानदार एवं सब्जी ग्राहकों की दूरियां को बनाए रखने के लिए चूना से मार्कर बना दिया गया है ताकि एक दूसरे से संक्रामक का फैलाव ना हो। इस दौरान थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी ने पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय समाजसेवी सहित सभी सब्जियों दुकानदारों को कोरोना वायरस के बचाव से संबंधित कई सारे टिप्स भी दिए और लोगों को जागरूक करने का आह्वान भी किये। इस मौके पर जिला परिषद किशोर यादव, धर्मेंद्र चौहान, उप मुखिया सुनील गुप्ता, श्रवण मिश्रा, समाजसेवी मुकेश सिंह, विजय सिंह, बाबू , बुधराम टोप्पे, प्रेम उपस्थित थे। उप मुखिया सुनील गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस को मध्यनजर रखते हुए अस्थाई सब्जी दुकान लगाने का समय सुबह 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे एवं शाम 4:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक निर्धारण किया गया है। विदित हो कि बागबेड़ा डीबी रोड सब्जी बाजार को बागबेड़ा वायरलेस मैदान में एवं स्टेशन सब्जी दुकानदार को बागबेड़ा रेलवे लाल बिल्डिंग स्थित भिखारी मैदान में अस्थाई रूप से स्थानांतरण करने की मांग को लेकर उपमुखिया सुनील गुप्ता एवं समाजसेवी मुकेश सिंह ने बागबेडा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह से वार्ता किए थे।जिसे आज पहल किया गया। शाम बेला में दोनों स्थानों पर निर्धारित समय में सब्जी दुकानदारों ने अपनी अपनी सब्जी की दुकान लगाई जहां पर स्थानीय लोगों ने सब्जी खरीदी। इस दौरान स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने सब्जी दुकानदार एवं सब्जी लेने वाले ग्राहकों से दूरी बनाए रखने का अनुरोध भी करते नजर आए। ताकि संक्रामक का फैलाव ना हो।

कोई टिप्पणी नहीं: