नयी दिल्ली 13 मार्च, देश में काेरोना वायरस के तेजी से फैलने के मद्देनजर मास्क और हैंडसेंनेटाइजर का निशुल्क वितरण किये जाने की मांग किये जाने पर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने इसको लेकर दशहत का माहौल बनाने से बचने की अपील की। सदन में शून्यकाल के दौरान वामपंथी बिनॉय विस्वाम ने काेरोना वायरस के देश में तेजी से फैलने के कारण मास्क और हैंडसेंनेटाइजर की कालाबाजारी बढ़ने का मुद्दा उठाते हुये कहा कि इनका न:न सिर्फ उत्पादन बढ़ाये जाने की जरूरत है बल्कि सरकार को इनका निशुल्क वितरण भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 10 रुपये के मास्क की कीमत 50 रुपये तक पहुंच चुकी है। ऐसे में इसकी कालाबाजारी पर रोक लगाया जाना चाहिए और हैंडसेंटाइजर की उपलब्धता भी बढ़ायी जानी चाहिए। इस पर श्री नायडू ने कहा कि कोरोना वायरस से किसी को भी दहशत में आने की जरूरत है। भारतीय संस्कृति और वातावरण इस वायरस से लड़ने में सक्षम है। इसको लेकर लोगों में जागरूकता लाने की आवश्यकता है।
शुक्रवार, 13 मार्च 2020
मास्क का निशुल्क वितरण की मांग
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें