सात करोड लागत के 29 कार्यो का लोकार्पण शिलान्यास गांवो के सर्वागीण विकास में सहभागी बने -प्रभारी मंत्री श्री यादव
प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने आज विदिशा जिले की लटेरी तहसील में आपकी सरकार आपके द्वार के तहत आयोजित शिविर में कहा कि गांवो के सर्वागीण विकास में सहभागी बने। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने बेहतर स्वास्थ्य, बेहतर शिक्षा, पेयजल आपूर्ति इन तीन बिन्दुओ पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होने हर वर्गो के कल्याण हेतु दिए गए वचनो को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा किया है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के 14 माह के कार्यकाल को रेखांकि करते हुए प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि विकास बुनियाद की नींव रखी है। उन्होंने जन-जन तक उपलब्धियों को पहुंचाने की बात इस दौरान कही है। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि किसानो से जो वादे किए है वे अक्षरशः पूरे किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि किसानो को बोनस राशि अपै्रल माह से प्रदाय की जाएगी। इसी प्रकार पेंशन की राशि भी अपै्रल से एक हजार रूपए प्रति हितग्राही को मिलने लगेगी। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि हम सब सेवक की भूमिका में है। राज्य सरकार का प्रमुख उद्वेश्य प्रदेश के सभी वर्गो की प्रगति हो। पात्रताधारियो को समय पर योजनाओं का लाभ मिले यह सब अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की जबावदेंही हैकि योजनाओं के क्रियान्वयन की क्रास मॉनिटरिंग कर सुपात्रों को लाभ दिलाने में सहभागी बनें। लटेरी के उत्कृष्ठ विद्यालय प्रागंण में आयोजित उक्त शिविर को विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने कहा कि सिरोंज लटेरी से मेरा पुराना नाता है। क्षेत्र चहुंओर प्रगति करें इस कार्य में कोई कोर कसर नही छोडी जाएगी। मुख्यमंत्री जी ने जो वचन दिए है वे सभी पूर्णतः की ओर है। उन्होंने लटेरी में पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियोंसे कहा कि वे आमजनों के मददगार छवि से जाने जाएं। कार्यक्रम को डॉ मर्सरत शाहिद, श्री प्रभु सिंह के अलावा अन्य जनप्रनिधियों ने भी सम्बोधित किया। प्रभारी मंत्री श्री यादव इससे पहले ग्राम पमारिया में आयोजित लोकार्पण, शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने पंचायत द्वारा कराए गए गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इस प्रकार के कार्यो से हम पंचायत राज्य की अवधारणा को अक्षरशः साबित कर सकेंगें उन्होने मुख्यमंत्री जी के द्वारा पंचायती राज्य को सशक्त बनाए रखने हेतु किए गए प्रयासों को रेखांकित किया है। पमारिया के पंचायत भवन परिसर में आयोजित लोकार्पण, शिलान्यास कार्यक्रम को विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव,डा लक्ष्मीकांत मरखेडकर ने भी सम्बोधित किया। ज्ञातव्य हो कि ग्राम पमारिया में एक करोड़ 93 लाख रूप्ए लागत के 15 निर्माण कार्यो का प्रभारी मंत्री के द्वारा लोकार्पण, शिलान्यास किया है। इसी प्रकार लटेरी के उत्कृष्ट विद्यालय प्रागंण में आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम शिविर में पांच करोड 20 लाख की लागत के 14 निर्माण कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यास किया है।
हितग्राही लाभांवित
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभारी मंत्री श्री यादव सहित अन्य अतिथियों द्वारा मौके पर विभिन्न योजनाओं से जिसमें राजस्व विभाग के 385 हितग्राही को लाभांवित किया गया है 90 दिव्यांगजनो ंको उपकरण व प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए है। पांच हितग्राहियों को ट्रायसायकिल, दो को व्हीलचेयर, आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा एक हितग्राही को टै्रक्टर प्रदाय किया गया है। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने आयोजन स्थल पर ही सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से लाभांवित होने वाले 16 हितग्राहियों को मौके पर सामग्री प्रदाय की गई है।
स्टॉलो का निरीक्षण
प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव, विधायक श्री शशांक भार्गव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा शिविर स्थल परिसर में 22 विभागो के द्वारा लगाए गए स्टॉलो का अवलोकन किया एवं हितग्राहियों को लाभांवित करने हेतु किए गए प्रबंधों की जानकारियां प्राप्त की। खाद्य विभाग के स्टॉल पर पात्रता पर्ची एवं सभी को राशन की प्राप्ति उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से कितने दिन में प्राप्त हो जाती है कि जानकारी प्राप्त की गई। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का जायजा लेने के दौरान विभागों की योजनाओं के तहत हितग्राहियों के द्वारा तैयार की जाने वाली सामग्री को बारिकी से देखते हुए गुणवत्ताओं की प्रशंसा की।
उपचार केम्प
स्वास्थ्य एवं पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा उपचार केम्प का आयोजन किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार ने बताया कि आमजनों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने हेतु पृथक से प्रदर्शनी लगाई गई थी वही 191 को हाथ धुलाई प्रक्रिया से अवगत कराया। शिविर में 243 मरीजो का चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया वही रोगोपचार दवाईयां प्रदाय की गई है वही 16 दिव्यांगजों को निःशक्ता प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए है पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 264 पशुपालको को दवाईयां वितरित की गई है।
योजनाओं की जानकारी
शिविर स्थल पर समस्त विभागों के जिला अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओ की जानकारी देते हुए सुपात्रो को मौके पर लाभांवित कराने के सफल प्रयास किए गए है।
आवेदनों का निराकरण
लटेरी के उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुए जिला स्तरीय शिविर मेंं 172 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनका निराकरण संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया है। शिविर स्थल पर जिला योजना समिति के सदस्य श्री निशंक जैन, श्री गोवर्धन उपाध्याय श्री प्रताप भानु शर्मा, श्री सुभाष बोहत, सुश्री प्रियंका किरार,श्री शैलेन्द्र रघुवंशी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रमिंसह, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा समेत अन्य विभागो के जिला अधिकारी, ग्रामीणजन और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें