विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 मार्च 2020

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 मार्च

प्रायवेट चिकित्सक भी सेवाएं देने हेतु सहमत हुए  नियत अवधि में वाट्स-एप पर मरीज चर्चा कर सकेंगे 

vidisha news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन की पहल पर विदिशा शहर के निजी चिकित्सकगण ही टेलीफोनिक के माध्यम से मरीजो से चर्चा करेंगे और वाट्स-एप के माध्यम से दवाईयों की जानकारियां जिला चिकित्सालय के कंट्रोल रूम को प्रेषित की जाएगी। तदोपरांत मरीजो के घर दवाईयां पहुंचाने के कार्य क्रियान्वित किए जाएंगे। प्रायवेट चिकित्सकों ने रविवार को कलेक्टर डॉ पंकज जैन के निवास पर पहुंचकर चर्चा की और अपनी सहमतियां व्यक्त की है। कलेक्टर के सुझाव पर प्रायवेट चिकित्सकों ने अपने मोबाइल नम्बर सार्वजनिक करने पर सहमति दी है और जिले के ऐसे मरीज जो प्रायवेट चिकित्सकों से अपना इलाज कराना चाहते है तो वे निर्धारित समयावधि में उनसे मोबाइल पर सम्पर्क कर अपनी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बता सकते है। प्रायवेट चिकित्सकों के द्वारा मरीजो के लिए जो पर्चे पर जो दवाईयां लिखी जाएगी वह वाट्स-एप के माध्यम से संबंधित मरीज चाहे तो अपने नम्बर पर मांग सकता है अथवा स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम को प्रेषित की जाएगी। सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे ने बताया कि प्रायवेट चिकित्सकगण हर रोज दो शिफ्टो में स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क देने हेतु सहमत हुए है। तदानुसार प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा सायंकाल छह बजे से सात बजे तक प्रायवेट चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। उक्त दोनो अवधि के दरम्यिन मरीज अथवा उनके परिजन प्रायवेट चिकित्सकों के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है। सिविल सर्जन सह अधीक्षक के द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची अनुसार प्रायवेट चिकित्सक डॉ राजीव जैन जनरल सर्जन (9826254770), डॉ राहुल जैन आर्थोपेडिक सर्जन (9424445854), डॉ पियुष सक्सेना (9893344923), डॉ विकास जैन (9826951380), डॉ सुधीर जैन (9827525250), डॉ ऐश्वर्य मोदी एमडी मेडीसन (9425614877), डॉ चंद्रकांत चौरसिया (9425149299), डॉ नवीन शर्मा (9425149815), डॉ रूपाली जैन (7999665832) शामिल है। उपरोक्त सभी प्रायवेट चिकित्सक सोमवार से मरीजो को अपनी सेवाएं देने हेतु निर्धारित अवधि में उपलब्ध रहेंगे। 

निराश्रितजनों को ठहरने व भोजन के प्रबंध 

कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज विदिशा शहर के भ्रमण के दौरान पुराना जिला चिकित्सालय के समीप स्थित मेडीकल स्टोरो के छज्जो में रह रहे बेसहारा निराश्रितजनों को देखा और अपने आपको रोक नही पाए और सीधे उनसे चर्चा करने पहुंचे गए। यहां उन्होंने बुजुर्ग, बेसहारा, निराश्रित महिला एवं पुरूषो से चर्चा करने के उपरांत उन सभी को रूकवाने के प्रबंध ही नही किए बल्कि समाजसेवी एवं दानदाताओं के माध्यम से प्राप्त हुए फूड पैकेट्स भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कलेक्टर डॉ जैन ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि सभी वायोवृद्वजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें रोगोपचार दवाईयां निःशुल्क उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान उन्होने सोशल डिस्टेन्स के नियमों का अनिवार्यतः पालन करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल भी साथ मौजूद थे। बेसहारा, निराश्रित वायोवृद्वजनों को तीन स्थलों पर रूकवाने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है जिसमें अनुसूचित जाति  बालक जूनियर छात्रावास लुहांगी में 18 वायोवृद्वजनों को, सीडब्ल्यूएसएम छात्रावास जो डाइट के पीछे है में दस महिलाओं को तथा टीलाखेडी में स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास में छह वृद्वजनों को ठहरने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। 

कृषि यंत्रो की दुकाने खोले जाने का अनुरोध 

कलेक्टर डॉ पंकज जैन से आज रविवार को विदिशा शहर के व्यापार महासघं के उपाध्यक्ष श्री आशीष मोदी एवं स्पेयर पार्टस संघ के अध्यक्ष श्री निरूपम सिंह परमार सहित अन्य ने आज कलेक्टर बंगला में पहुंचकर भेंट की और कृषि कार्यो के आवश्यक यंत्रो की मरम्मत संबंधी कार्यो हेतु आवश्यक पार्टस समय पर उपलब्ध हो सकें इसके लिए जिले में संचालित कृषि यंत्र दुकानो को खोले जाने का अनुरोध किया है।  कलेक्टर डॉ जैन ने आश्वस्त कराया कि किसानो की फसल कटाई के दौरान ट्रेक्टर-ट्राली एवं अन्य उपकरणों की मरम्मत हेतु पार्टसो की आवश्यकता पड़ती है को ध्यानगत रखते हुए अल्टरनेटिव दुकानवार शीघ्र ही दुकाने खोले जाने से आश्वस्त कराया है।

विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त 

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ पंकज जैन ने पुलिस अधीक्षक के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त करते हुए जिले के 1274 कोटवारों तथा 513 पंचायत सचिवों को विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है। कलेक्टर डॉ जैन के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि कोरोना वायरस की रोकथाम संबंधी प्रशासकीय कार्यो में सहयोग लेने हेतु विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किए गए है। 

कोई टिप्पणी नहीं: