विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 मार्च 2020

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 मार्च

पहले दिन 50 से अधिक मरीजो ने निजी चिकित्सको से सम्पर्क किया

कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। कलेक्टर की पहल पर नगर के प्रायवेट चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं मरीजो को टेलीफोनिक के माध्यम से देने पर सहमति व्यक्त की गई है। सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे ने बताया कि प्रायवेट चिकित्सकगण हर रोज दो शिफ्टो में स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क देने हेतु सहमत हुए है। तदानुसार प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा सायंकाल छह बजे से सात बजे तक प्रायवेट चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। उक्त दोनो अवधि के दरम्यिन मरीज अथवा उनके परिजन प्रायवेट चिकित्सकों के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर परामर्शए वीडियो कॉलिंग के माध्य म से भी प्राप्तब कर सकेंगे पहले दिन 52 मरीजो का उपचार प्रायवेट चिकित्सककों के द्वारा किया गया है। चिकित्सकों द्वारा वाट्स-एप के माध्यम से मरीज को अथवा कंट्रोल रूम को प्रिसकेप्सन भेजने का कार्य किया गया है। ज्ञातव्य हो कि मरीजो के लिए जिला चिकित्सालय से उनके पता स्थल पर दवाईयां पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है इसके अलावा यदि कोई मरीज अथवा उसके परिजन प्रायवेट मेडीकल स्टोर से दवाईयां क्रय करना चाहते है तो डाक्टर का प्रिसकेप्शन सीधे उल्लेखित मरीज के वाट्स-एप पर सेन्ट करने की प्रक्रिया क्रियान्वित की जा रही है।  

सहमति
कलेक्टर डॉ पंकज जैन की अपील पर विदिशा शहर के 14 प्रायवेट चिकित्सकों के द्वारा मरीजो के लिए टेलीफोनिक सेवा के माध्यम से इलाज सुविधा की पहल पर सहमति दी गई है। जिसमें डॉ सचिन गर्ग (9425135435),  डॉ एमएस राजपूत (9425463336), डॉ पियुष श्रीवास्तव (9893033377), डॉ विनय पांडे (9425432300), डॉ अभय दातार (9827086181), डॉ राजीव जैन (9826254770), डॉ राहुल जैन 9424445854ए डॉ पियुष सक्सेना 9893344923 डॉ विकास जैन 9826951380 डॉ सुधीर जैन 9827525250 डॉ ऐश्वर्य मोदी 9425614877 डॉ चंद्रकांत चौरसिया 9425149299 डॉ नवीन शर्मा 9425149815  डॉ रूपाली जैन 7999665832 शामिल है।

मजदूरो के परिवहन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कोरोना वायरस के संक्रमण एवं बचाव तथा रोकथाम के कार्यवधि के दरम्यिन विदिशा जिले में बाहर से आने वाले मजदूरो को आने-जाने हेतु परिवहन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई है। कलेक्टर डॉ जैन के द्वारा उक्त कार्य हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री तन्मय वर्मा को नेडल अधिकारी तथा जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारियों के द्वारा जो कार्य सम्पादित किए जाएंगे उनमें अनुविभागीय अधिकारियों से समन्वय कर जिले से बाहर जाने वाले मजदूरो, कारीगरो व अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर सूची तैयार करेंगे एवं परिवहन हेतु वाहन व्यवस्था (ईधन सहित) सुनिश्चित करेंगे। अन्य जिलो से आने वाले मजदूरो, कारीगरो व अन्य व्यक्तियों के परिवहन हेतु संबंधित जिलाधिकारी से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही सम्पादित करेंगें। 

विक्रय मूल्यों पर नजर रखने हेतु दल गठित

कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने लॉकडाउन अवधि के दरम्यिन आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने एवं सही मूल्य पर विक्रय की सतत निगरानी एवं पर्यवेक्षण हेतु दल गठित करने का आदेश जारी कर दिया है। उक्त प्रक्रिया के लिए नापतौल निरीक्षक श्रीमती निधि श्रीवास्तव (9406958913) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है इसके अलावा निरीक्षण दल में खाद्य औषधी अधिकारी श्रीमती एडलिन पन्ना (9424442039), सहकारिता निरीक्षक श्री एमएस भदौरिया (9617007671) तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री शरद कुमार पांचौली (9993410252) शामिल है। निरीक्षण दल व्यापारियों को आवश्यक वस्तु अधिनियम तथा चोर बाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम के प्रावधानो से अवगत कराएंगे। जमाखोरो के विरूद्व निरीक्षण एवं छापे के माघ्यम से प्रावधानो के तहत कार्यवाही करेंगे। डिब्बा बंद वस्तुएं निर्धारित कीमत से अधिक पर विक्रय ना हो की भी सघन जांच करेंगे। आवश्यक वस्तुओं की प्रतिदिन उपलब्धता एवं कीमतो की नियमित समीक्षा एवं निगरानी करते हुए दैनिक फुटकर भाव की जानकारी पात्रता अनुसार जिला कार्यालय को प्रेषित करेंगे तथा कंट्रोल रूम से सम्पर्क कर शिकायतो का निराकरण दल के सदस्यों द्वारा किया जाएगा। 

बैंको में भी सोशल डिस्टेन्स का पालन

vidisha news
लीड़ बैंक आफीसर श्री दिलीप सीरवानी ने बताया कि विदिशा जिले की समस्त बैंको में सोशल डिस्टेन्स का पालन किया जा रहा है इसके लिए बकायदा गोले बनाए गए है वही कर्मचारी सेनेटाइजर लेके खडे है ताकि बैंक अथवा एटीएम में उपभोक्तागण आते है तो उनके हाथ सेनेटाइजर से साफ किए जा रहे है ताकि नोटो के माध्यम से किसी भी प्रकार का संक्रमण फैल ना सकें। ज्ञातव्य हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं बचाव, उपायों के तहत बैंको में उपभोक्ताओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यानगत रखते हुए बैंको में सोशल डिस्टेन्सिग का पालन ग्राहकों में ही नही बल्कि बैंकर्स स्टाफ के दरम्यिन भी बरता जा रहा है। नोट गिनने के लिए बैंकर्स स्टाफ के द्वारा हाथो में दस्ताने पहने जा रहे है वही पूरा स्टाफ मास्क लगाए हुए है जबकि समय अंतराल में सेनेटाइजर का उपयोग कर रहे है।

रात्रि नौ बजे तक 15 मेडीकल स्टोरो को खोलने की अनुमति एक अपै्रल से तीन अपै्रल तक के लिए 

कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए  सम्पूर्ण भारत में लॉकडाउन घोषित किया गया है लॉकडाउन अवधि में विभिन्न रोगो से ग्रस्त मरीजो को दवाईयां सुगमता से उपलब्ध हो सकें इसके लिए जिला मुख्यालय की 15 मेडीकल स्टोरो को रात्रि नौ बजे तक एक अपै्रल से तीन अपै्रल की अवधि में खोले जाने की अनुमति जारी की गई है।  विदिशा अनुविभागीय दण्डाधिकारी के द्वारा जारी उक्त आदेश अनुसार गर्ग मेडीकल स्टोर नीमताल, अप्पू मेडीकल स्टोर हास्पिटल रोड़, तारण मेडीकल स्टोर हास्पिटल रोड़, आर्जव मेडीकल गल्ला मंडी, क्रिश मेडीको दुर्गा चौक तलैया, क्रिश केमिस्ट पीतल मील चौराहा, बांके बिहारी मेडीकल रामलीला चौराहा, कामधेनू मेडीकल दुर्गानगर रोड, सांई कृपा मेडीकल हरीपुरा, वैभव मेडीकल  बडा बाजार रोड, त्रिवेणी मेडीकल नीमताल, तिवारी ड्रग हाउस शिवाजी चौक, गोयल मेडीकल किरी मोहल्ला, शानवी मेडीकल बंटीनगर चौराहा, सौरभ मेडीकल हास्पिटल रोड शामिल है।  भारत मेडीकल स्टोर तिलक चौक, कनक मेडीकल लोहा बाजार, गर्ग फार्मा एण्ड मेडीकल डंडापुरा मेनरोड़, शिव मेडीकल नीमताल, श्रीराम मेडीको अस्पताल रोड़, चौधरी मेडीकल माधवगंज, निर्माण मेडीकोज खरीफाटक रोड़, चेतन मेडीकल दुर्गानगर, सांई श्रद्वा रामलीला चौराहा, पलैया मेडीकल पीतलमील चौराहा, संतोष मेडीकल अस्पताल रोड, मां गायत्री मेडीकल सांची रोड़, श्री मंगल मेडीको पूरनपुरा चौराहा, प्रधानमंत्री जन औषधी हास्पिटल रोड तथा कमल फार्मो गल्ला मंडी रोड शामिल है।

मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रूपए की राशि दी श्रीमती सलभा उस्कर ने

vidisha news
देश में कोरोना वायरस के संकट की घड़ी में जरूरतमंदो की मदद के लिए कलेक्टर द्वारा की गई अपील को जब अखबारो में प्रकाशित हुई तो विदिशा जिले में भी दानदाताओं में होड़ लग गई।  विदिशा जिले की 82 वर्षीय सेवानिवृत श्रीमती सलभा उस्कर ने एक लाख रूपए की राशि का चेक सोमवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने हेतु नोडल अधिकारी श्री विनय प्रकाश सिंह को अपने निवास स्थल अरिहन्त बिहार कालोनी फेस-वन मकान नम्बर 342 में बुलाकर बिना किसी औपचारिकता के प्रदाय किया है।  दानदाता श्रीमती सलभा उस्कर ने बताया कि वर्ष 1994 में बीईओ पद से सेवानिवृत्त हुई हूॅ। उनके पति स्वर्गीय श्री लक्ष्मीकांत उस्कर भी शिक्षा विभाग में कार्यरत थे। पति पत्नि दोनो की पेंशन से जमा की गई एक लाख रूपए की राशि स्वेच्छा से मुख्यमंत्री राहत कोष में जरूरतमंदो को दी गई है ताकि उनकी मदद हो सकें।  दानदाता श्रीमती सलभ उस्कर ने आमजनों से आग्रह किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन हम सबको करना चाहिए ताकि हम सब संकट की इस घड़ी से निकल सके। श्रीमती उस्कर का एक मात्र पुत्र श्री संदेश उस्कर भी सेवानिवृत्त हो चुके है। 

कोई टिप्पणी नहीं: