सीतामढ़ी 10 मार्च, बिहार में सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के सोनबरसा मुहल्ला में आज एक कारोबारी को लूटने आये दो लुटेरो को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गल्ला व्यवसायी राम प्रवेश महतो सोनबरसा मुहल्ला स्थित अपनी दुकान पर थे तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने धावा बोला और लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्तौल के बट से व्यवसायी को मारकर घायल कर दिया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों ने दो लुटेरो को पकड़ लिया हालांकि एक अन्य मौके का लाभ उठाकर फरार हो गया। इसके बाद उग्र लोगों ने दोनो लुटेरो की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में एक लुटेरा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों ने बताया कि घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये सीतामढ़ी सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। म़ृतकों की तत्काल पहचान नही की जा सकी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। शवो को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है।
मंगलवार, 10 मार्च 2020
बिहार : दो लुटेरो को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें