नयी दिल्ली,13 मार्च, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देश की एक करोड़ से अधिक महिलाओं ने स्तन कैंसर और 70 लाख से अधिक महिलाओं ने गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जांच कराई है। श्रीमती ईरानी ने शुक्रवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी सदस्य रमा देवी के एक सवाल के जवाब में कहा कि छह करोड़ से अधिक महिलाओं ने “वेलनेस सेंटर’ की सुविधाओं का फायदा उठाया है। इसके अलावा कुपाेषण प्रभावित राज्यों में महिलाओं कोे सुपोषित राशन दिया जा रहा है और उनके टीकाकरण पर भी ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने सदन को अवगत कराया कि इस समय देश में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है और इसमें अधिक से अधिक महिलाओं को हिस्सा लेना चाहिए। श्रीमती ईरानी ने कहा कि पोषण अभियान एक केन्द्रीय योजना है जिसमें जनजाति मंत्रालय, स्वास्थ्य और मानव संसाधन विकास मंत्रालय मिलकर सहयोग कर रहे हैं और स्वास्थ्य मंत्रालय ने 22 मार्च तक एनीमिया से पीड़ित गर्भवती महिलाओं की जांच पर अधिक ध्यान देने पर लक्ष्य केन्द्रित किया है।
शुक्रवार, 13 मार्च 2020
आयुष्मान भारत याेजना का महिलाएं उठा रही हैं लाभ : स्मृति ईरानी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें