मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) अरेर थाना क्षेत्र के नवकरही पंचायत के बुढबन गांव में दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा पीट-पीटकर विवाहिता की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने विवाहिता की लाश गांव के श्मशान घाट से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में मृतका ललिता देवी के पिता व अरेर थाना क्षेत्र के ही भालचौरी बलाईन गांव के रामलखन यादव के बयान पर अरेर थाना में पुलिस ने मृतका के ससुर देवेंद्र यादव एवं सास प्रमिला देवी के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमे मृतका ललिता देवी के पिता ने ससुर एवं सास पर आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री के साथ अक्सर दहेज प्रताड़ना की जाती थी। साथ ही मायके से रुपए मांगकर लाने के लिए दबाब डाला जाता था। इस क्रम में पति के गैर मौजूदगी में उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। बताया जा रहा है कि मृतका के पति संतोष यादव राजस्थान रहते हैं। जबकि शादी के समय में हरसंभव दहेज दिया गया था। बावजूद सास एवं ससुर ने बेरहमी से पीट-पीटकर उनकी पुत्री की हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के उदेश्य से शव को जलाने के लिए आनन-फानन में नहर किनारे श्मशान घाट ले गये। इस बीच सूचना मिलने पर उन्होंने इस घटना की जानकारी अरेर थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने श्मशान घाट पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की पुष्टि करते हुए अरेर के प्रभारी थानाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
रविवार, 8 मार्च 2020
मधुबनी : संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें