महिलाओं के सम्मान में, पुरुष वर्ग मैदान में आयोजित महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 मार्च 2020

महिलाओं के सम्मान में, पुरुष वर्ग मैदान में आयोजित महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न

  • कई महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य हेतु मेमोंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
  • बिष्टुपुर स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स में महिला सम्मान कार्यक्रम संपन्न हुआ

women-honor-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध रोधी संगठन के तत्वधान बिष्टुपुर स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागृह में "महिलाओं के सम्मान में पुरुष वर्ग मैदान में" महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजक संगठन के पुरुष वर्ग ने सफलतापूर्वक किए। बैठक की अध्यक्षता संगठन की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सिंह ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश साह उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से संगठन के द्वारा अतिथियों को मेमोंटो , प्रशस्ति पत्र एवं तुलसी पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस महिला सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश साह ने कहा कि हमारा संगठन 21 राज्यों में सेवा दे रहा है। मानव में रहकर मानव अधिकार के लिए सेवा करना ही संगठन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने संगठन के माध्यम से महिलाओं को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करने की काफी प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे महिलाओं का मनोबल बढ़ता है। श्री साह ने अपने संबोधन में कहा कि देश मे बलात्कार की घटना 2001 मे 16 हजार 775 थी जबकि 2017  मे  32 हजार 959 बलात्कार की घटना मे काफी बढोत्तरी हुई है । श्री साह ने कहा कि  2001 --2017 तक 4 लाख 5 हजार 700  बलात्कार की घटना का आंकड़ा है । श्री साह ने कहा कि. भारत में हर एक घंटे में तीन महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना होती है ,यह आंकड़ा भारत में चिंता का मुद्दा बनता जा रहा है।  महिला घरेलू उत्पीड़न के मामले में भी काफी इजाफा हुआ है ।वहीं संगठन की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सिंह ने कही कि इस संगठन के माध्यम से महिलाओं को जागरूक कर समाज में महिलाओं को अपना अधिकार बताने का कार्य किया जा रहा है। महिलाओं को प्रताड़ित, शोषित करने पर संगठन उनको हर संभव सहयोग करने हेतु तत्पर है। उन्होंने वैसे महिलाओं को संगठन का सहयोग लेने का आह्वान किए।  इस मौके पर कुछ महीने पूर्व अपना किडनी डोनेट कर चुकी सुनीता मिश्रा को मुख्य अतिथि के कर कमलों के द्वारा मेमोंटो देकर प्रोत्साहित किया गया और इनसे सबक लेने की भी बात कही गई। इसके अलावा कई महिला पत्रकार, समाजसेवी नेत्री, सामाजिक कार्य कर अपनी जीवन निर्वाह करने वाले महिलाओं को मेमोंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के राजवीर सिंह, राजू, चिंटू सिंह, अमित, अविनाश, सुनील गुप्ता,रवि, सूरज, समीर, प्रेम रंजन सिंह सहित कई पुरुष वर्ग का काफी योगदान रहा। वही अतिथि के रूप में संगठन के चेयरमैन रमेश साह, संगठन की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सिंह के अलावे कानूनी सलाहकार दीपक गुप्ता, कवयित्री पूनम सिन्हा, अधिवक्ता अनुराधा चौधरी, विनीता मिश्राउपस्थित थी। जबकि डॉक्टर रजनी,माधुरी सिंह, सलमा खातून, ममता सिंह, सुनीता मिश्रा, मनजीत आनंद,कविता, विनीता राय, रीती झा,पल्लवी दीप, प्रीति सिन्हा ,लता सिन्हा, नेहा, चंदना जयसवाल, पूर्वी घोष सहित कई लोगों को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु और अपनी सामाजिक पहचान बनाने हेतु मेमोंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह का संचालन राजवीर सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुनील गुप्ता ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: