बिहार सरकार द्वारा दिल्ली में दस केन्द्रों पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

बिहार सरकार द्वारा दिल्ली में दस केन्द्रों पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा

10-food-center-in-delhi-by-bihar-government
पटना,08 मार्च। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निदेश पर आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉकडाउन के कारण दिल्ली में बिहार राज्य के श्रमिकों के लिए दस केन्द्रों पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। दोपहर के भोजन की व्यवस्था 12 बजे से 2 बजे तक और रात्रि भोजन की व्यवस्था संध्या 7 बजे से 9 बजे तक की गयी है। सरकार द्वारा बिहार फाउन्डेशन के तत्ववाधान में निम्न केन्द्रों पर भोजन काप्रबंध किया गया है। 1.बदरपुर-मीठापुर चैक,पुलिस चैकी के पास, गोल चक्कर पर,परशुराम मंदिर के सामने,दिल्ली। 2. सोनिया विहार ‘ ई 3/43 गली नम्बर-3, चैथा पुस्ता,दिल्ली।3. पालम काॅलोनी-4 ब्लाॅक शास्त्री पार्क , राज नगर-2 न्यू दिल्ली। 4. आया नगर-सी-1 ब्लाॅक, फेज-4,कलिंगा स्कूल,एच ब्लाॅक,हेरिटेज पब्लिक स्कूल के पास,जिला महरौली। 5. किरारी-टी ब्लाॅक जी ब्लाॅक प्रेम नगर, काॅम्लेक्स। 6. शकरपुर- बी-56 साउथ गणेश,काॅप्लेक्स। 7.शकरपुर -काली मंदिर,गणेश नगर, काॅप्लेक्स। 8. बुरारी-हाउस नं. 707,जी-3,बी-ब्लाॅक,जनता विहारख् मुकुन्दपुर एक्स.पार्ट-1 । 9. बुरारी-हाउस नं. 4. गली नं.29,बंगाली काॅलोनी और 10 गोविन्दपुरी -गली नं.1308/2.गोविन्दपुरी, न्यू दिल्ली। प्राप्त सूचना के अनुसार आज दोपहर के भोजन की व्यवस्था का 9,137 लोगों ने लाभ उठाया। दोपहर एवं रात्रि के भोजन से दिनांक 7.4.2020 को 18.337 लोग लाभान्वित हुए। राहत वितरण केन्द्रों पर सामाजिक दूरी एवं स्वच्छता के मापदंडों का पूर्णतः पालन किया जा रहा है। सूचना प्रदान एवं प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नम्बर-011-23792009, 011-23014326, 011-23013884 एवं आपदा प्रबंधन विभाग के कंट््रोल रूम नं. 0612-2294204, 2294205 पर काॅल किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: