पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने स्वासपुर स्थित कॉन्स्टेबल ट्रेनिंग सेंटर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को किसी चीज की असुविधा न हो इसका उचित ख्याल रखा जा रहा है.
घाटशिला (आर्यावर्त संवाददाता) पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने स्वासपुर स्थित कॉन्स्टेबल ट्रेनिंग सेंटर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को किसी चीज की असुविधा न हो इसका उचित ख्याल रखा जा रहा है. बता दें कि यहां कुल 11 विदेशी नागरिक क्वॉरेंटाइन किए गए हैं, जिनमें 1 बिजनेस वीजा और अन्य टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे. लेकिन धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए. जिसपर निर्देशानुसार मामला दर्ज किया गया है. सभी लोग बाहर से आए थे, तो एहतियातन संस्थागत क्वॉरेंटाइन में इन्हें रखा गया है, कुछ लोग गुजरात, उत्तरप्रदेश आदि राज्यों से भी हैं. उपायुक्त ने बताया कि फिल्ड विजिट के क्रम में लगातार सर्विलांस टीम से संपर्क स्थापित कर ये सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि बाहर से आए व्यक्ति की सूचना हमें जरुर मिले.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें