डीसी ने किया निरीक्षण, यहां कुल 11 विदेशी नागरिक किए गए हैं क्वॉरेंटाइन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

डीसी ने किया निरीक्षण, यहां कुल 11 विदेशी नागरिक किए गए हैं क्वॉरेंटाइन

पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने स्वासपुर स्थित कॉन्स्टेबल ट्रेनिंग सेंटर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को किसी चीज की असुविधा न हो इसका उचित ख्याल रखा जा रहा है.
11-foreigner-quarentine
घाटशिला (आर्यावर्त संवाददाता)  पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने स्वासपुर स्थित कॉन्स्टेबल ट्रेनिंग सेंटर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को किसी चीज की असुविधा न हो इसका उचित ख्याल रखा जा रहा है. बता दें कि यहां कुल 11 विदेशी नागरिक क्वॉरेंटाइन किए गए हैं, जिनमें 1 बिजनेस वीजा और अन्य टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे. लेकिन धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए. जिसपर निर्देशानुसार मामला दर्ज किया गया है. सभी लोग बाहर से आए थे, तो एहतियातन संस्थागत क्वॉरेंटाइन में इन्हें रखा गया है, कुछ लोग गुजरात, उत्तरप्रदेश आदि राज्यों से भी हैं. उपायुक्त ने बताया कि फिल्ड विजिट के क्रम में लगातार सर्विलांस टीम से संपर्क स्थापित कर ये सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि बाहर से आए व्यक्ति की सूचना हमें जरुर मिले.

कोई टिप्पणी नहीं: