कोरोना से डेढ़ लाख से अधिक की मौत, 22.65 लाख संक्रमित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 अप्रैल 2020

कोरोना से डेढ़ लाख से अधिक की मौत, 22.65 लाख संक्रमित

22.65-lakhs-corona-affected
नयी दिल्ली, 18 अप्रैल, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और अब तक विश्व के अधिकतर देशों में इस महामारी से एक लाख 55 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गयी है तथा 22.65 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।  जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से कुल 2265638 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 155510 हो गयी है। विश्वभर में अब तक 567635 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार शाम जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 14792 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 488 लोगों की मौत हो गयी है। अब तक 2015 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। सीएसएसई की ओर से जारी किए गये आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा वहां सबसे अधिक मौतें भी हुई हैं। विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है। यहां पर अब तक 706830 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 37086 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में इस बीमारी से अब तक 58545 लोग ठीक भी हुए हैं। अमेरिका के बाद सबसे गंभीर रूप से प्रभावित यूरोपीय देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 22745 लोगों की मौत हुई है और अब तक 172434 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 82719 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 4632 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे। स्पेन इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 191726 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 20043 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है।  इस बीच, कोरोना वायरस से संक्रमण और मौत के मामले में यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी हालात काफी खराब बने हुए हैं। फ्रांस में अब तक 147113 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 18681 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 141397 लोग संक्रमित हुए हैं और 4352 लोगों की मौत हुई है।  इसके अलावा ब्रिटेन में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं, जहां 114217 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और अब तक 15464 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है।  कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 80868 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 5031 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।  बेल्जियम में 5453, नीदरलैंड में 3601, ब्राजील में 2141, तुर्की में 1769, स्वीडन में 1511, कनाडा में 1309, स्विट्जरलैंड में 1111, पुर्तगाल में 687, मैक्सिको में 546, इंडोनेशिया में 535, आयरलैंड में 530, ऑस्ट्रिया में 443, इक्वाडोर में 421, रोमानिया में 417, फिलीपींस में 397,अल्जीरिया में 384, पोलैंड में 339, डेनमार्क में 336 तथा दक्षिण कोरिया में 232 लोगों की मौत हो गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: